गजब हैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री,सीधे थाने को किया आदेश,नारको कराओ

The Chief Minister of Uttar Pradesh is amazing, ordered directly to the police station, get Narco done

शिकायत के चंद घंटे बाद कारवाई, हरिद्वार के वकील ने की थी शिकायत

महिला ने नारको कराने से इंकार किया-एडवोकेट

हरिद्वार के वकील अरुण भदौरिया द्वारा एक अजीबो गरीब मुकदमें पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर झूठे मुकदमों पर रोक लगाने के उद्देश्य से नारको टेस्ट कराने का अनुरोध किया था ताकि अनावश्यक प्रशासनिक माथापच्ची और गलत उत्पीड़न को रोका जा सके।

हाल ही में उन्नाव जिले में थाना बांगरमऊ क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति और देवर और सास के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया है उसमें यह बताया कि मेरा देवर मेरे 4 साल के बच्चे के साथ उसको शराब पिलाकर उसके साथ कुकर्म करता था और इसको कर्म कराने में अपने पति और सास का भी नाम दर्ज कराया गया साथ ही महिला ने अपने पति और पति के दोस्तों को अपने साथ दुष्कर्म किए जाने के लिए भी एक एफ आई आर दर्ज कराई थी।

इस समाचार पर संज्ञान लेते हुए हरिद्वार के वरिष्ठ एडवोकेट अरुण भदौरिया ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और एसपी उन्नाव सिद्धार्थ मीना को रजिस्टर डाक द्वारा और मेल भेज कर

ऐसी झूठी शिकायतों के लिए दोनों पक्षों का नारको कराए जाने के लिए कहा था। और सुझाव भी दिया है ताकि यह झूठे और फर्जी , दुष्कर्म वाले मुकदमे दर्ज न हो और ना ही कोई दर्ज करने की झूठी हिम्मत करें अगर दोनों पक्षों का नारको होता है तो एक तो यह साफ हो जाएगा कि झूठ कौन बोल रहा है और सच कौन बोल रहा है दूसरी बात यह है कि आगे से कोई भी आदमी झूठा आरोप लगाकर किसी की छवि को खराब नहीं करेगा क्योंकि जिस तरह से इस महिला ने झूठे आरोप लगाए हैं उस हिसाब से संभ्रांत व्यक्ति का उसका समाज में निकलना बाहर आना-जाना दुबर हो जाएगा ऐसे में सबसे बढ़िया इलाज नारको है नार्को बच्चे का भी होना चाहिए जो सच बचाएगा कि उसके साथ में क्या हरकत हुई

एडवोकेट अरुण भदौरिया के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने शिकायत भेजने के चंद घंटों के भीतर ही बीच के तमाम चैनलों का उपयोग किये बिना ही उन्नाव थाने को नारको कराने का आदेश दिया।
एडवोकेट अरुण भदौरिया का कहना है कि मामले को फालो करते हुए मुझे जानकारी मिली है कि महिला ने नारको कराने से इंकार कर दिया है और वो बच्चे का नारको भी नहीं करना चाहती।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *