नफरत की दुकानें बंद अब मुहब्बत की दुकान खुल गई है- राहुल

कर्नाटक में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ बडा आंकडा लिए कर्नाटक सरकार के मंच पर आ खडी हुई है।
समाचार लिखे जाने तक अभी काउंटिंग जारी है और कांग्रेस 138 से 135 आ चुकी है लेकिन कांग्रेस जीत का जश्न मना रही रही है।
राहुल गांधी बाहर आ कर मिडिया से बातचीत कर चुके हैं, उनके चेहरे की चमक उनकी खुशी को साफ दर्शा रही थी, शब्दों की कोई जरूरत नहीं है।
राहुल ने कहा मुहब्बत इस देश को अच्छी लगती हैं, नफरत की दुकानें बंद अब मुहब्बत की दुकान खुल गई है।
राहुल ने सबसे पहले कर्नाटक की जनता और कार्यकर्ताओं तथा नेताओं को जीत की बधाई के साथ धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कर्नाटक में पूंजीवाद और पैसे की राजनीति हारी है और दूसरी ओर गरीबों की जन शक्ति ने हमें जिताया, कांग्रेस अमीरों को छोड़ कर कर्नाटक में गरीबों के साथ खडी हुई,गलत शब्दों से नहीं प्यार से दिल खोलकर लडी,गरीबी की शक्ति ने अमीरों की ताकत को हराया।
और आगे भी दूसरे राज्यों में हमारी ये लडाई जारी रहेगी। राहुल गांधी के साथ जयराम रमेश भी मौजूद थे।
चुनावी नतीजों के रुझानों पर ही डीके शिवकुमार भाव-विह्वल हो गये बज्ञते आंसुओं के बीच उन्होंने मिडिया कर्मियों से बात करते हुए सोनिया गांधी और खडगे का आभार जताया, उन्होंने कहा एम एल ए ही मुख्यमंत्री पद के नाम पर फैसला करेंगे।
सिद्धारमैया ने कहा करप्शन का मुद्दा काम आया।
इसके अलावा खडगे को अध्यक्ष बनाये जाने से दलित वोटों का पोलराइजेशन बडा कारण रह, और बडा कारण राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा ने जो कार्यकर्ताओं में जोश भरा वो। कर्नाटक चुनाव में साफ दिखाई दिया है।
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर जश्न का माहौल है, ढोल नगाड़ों के साथ ही आतिशबाजी की जा रही है।
सिद्धारमैया ने कहा अगले चुनावों में विपक्ष को एक साथ आना चाहिए
बजरंगबली की एंट्री से भी कांग्रेस को बल मिलता दिखाई दिया है, और बहुत हद तक राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने की सहानुभूति भी काम कर गई है।
खडगे ने कहा समाजिक न्याय की जीत हुई है, उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत के लिए आभार जताया। और कर्नाटक की जनता का भी आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *