आज रात से लागू होगा कांवड नगरी में परिवर्तित यातायात प्लान

Traffic diversion, implemented in Kanwad city from tonight

घर से निकल रहे हैं तो पहले जान लिजिए कांवड नगरी की परिवर्तित यातायात व्यवस्था।

जुलाई 9 कल सावन के पहले सोमवार और कांवड़ियों की लगातार बढ़ती हुई भारी भीड़ को देखते हुए आज रात से डायवर्टेड ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है।

आज रात से लागू होगा कांवड नगरी में परिवर्तित यातायात प्लान
आज रात से लागू होगा कांवड नगरी में परिवर्तित यातायात प्लान

परिवर्तित यातायात डायवर्सन के अनुसार आज रात से दिल्ली की ओर जाने वाला राजमार्ग पूरी तरह से कांवडि़यों के लिए आरक्षित रहेगा।

जबकि देहरादून की ओर जाने वाला राजमार्ग दोतरफा यानि आना और जाना यातायात के लिए चालू रहेगा।

जयराम मोड़ से नारसन के बीच हाईवे पर 5 कट हैं – 1) हरिलोक तिराहा 2) रानीपुर झाल 3) ख्याति ढाबा 4) बोंगला तिराहा 5) सीओईआर कॉलेज फ्लाईओवर के बाद कट।

सभी अधिकारीयों को आदेश दिया गया है कि बडी कांवड़ों को केवल मुख्य राजमार्ग से ही निकाला जाये, सुनिश्चित करें कि सभी कांवडि़यों (बड़ी झांकी वाले) को मुख्य राजमार्ग की ओर मोड़ दिया जाए और उन्हें सर्विस लेन (रोड़ीबेलवाला कट, मायापुर कट, सहगल पेट्रोल पंप कट) का उपयोग करने की अनुमति न दी जाए।

इसके अलावा तमाम कांवड़ मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों को यह आदेश जारी किए गए हैं कि,वह इस बात का ध्यान रखें कि बहुसंख्यक काँवड़िये नहर पटरी का उपयोग करें, केवल नहर पटरी में प्रवेश करने में असमर्थ काँवड़ियों को राजमार्ग पर मोड़ दिया जाना चाहिए।
परिवर्तित यातायात का यह क्रम आज रविवार की रात आज रात 11 बजे से शुरू हो जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *