त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव–2025 के तहत मतदान प्रक्रिया के लिये मतदान में तैनात कार्मिकों का तीसरा रेंडमाइजेशन एनआईसी कक्ष में ई.एम.एस. सॉफ्टवेयर के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि यह प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न की गयी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां तथा चुनाव से जुड़े सभी कार्य समयबद्ध रूप से किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन समाप्त हो गया है। अब उन्हें मतदान के लिये ड्यूटी आदेश जारी किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये 6580 मतदान कार्मिकों को शामिल किया गया है।इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक व जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, डीआईओ एनआईसी मयंक शर्मा व एडीआईओ हेमंत काला उपस्थित थे।