बारिश में कांवड़ पटरी पर गिरा पेड,काट कर किया रास्ता साफ।
Tree fell on Kanwar track in rain, cleared the way by cutting it.
बारिश से कनखल में मकान ढह कर कार पर गिरा
बारिश में भी कांवड़ पुलिस ड्यूटी जारी
हरिद्वार 6 जुलाई बीती रात से हरिद्वार में हो रही तेज बारिश के बीच कांवड़ यात्रा जारी है।
तेज बारिश के बीच भी कांवड़ यात्रियों द्वारा कांवड उठाया जाना जारी है आज सुबह सुबह कांवड़ पटरी आसफनगर में कांवड पटरी पर एक पेड गिर जाने से कांवड यात्रीयों को परेशानी कि सामना करना पड़ रहा था।
पेड गिरने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच गया पुलिस बल द्वारा गिरे हुए पेड़ को आवश्यक संसाधनों की सहायता से हटवा कर अवरुद्ध मार्ग (कांवड़ पटरी) शिव भक्तों क लिए खोल दिया गया रास्ता खोलते हुए यातायात सुचारू दिया गया l
भारी बारिश के बीच भी पुलिस कर्मी अपनी अपनी तैनाती के स्थान पर कांवड़ यात्रा को सुचारू बनाए रखने का दायित्व निभा रहे हैं
वहीं तेज बारिश के चलते कनखल लाटोंवाली इलाके में एक खडी कार के उपर पुराना मकान भर-भरा कर गिर गया, जिससे कार को भारी नुक़सान हुआ है।
तेज बारिश के चलते चंद्राचार्य चौक क्षेत्र में भारी जल भराव की स्थिति बनी हुई है।
[…] […]