tunnelcollapse ,उत्तरकाशी,निर्माणाधीन सुरंगधंसाव स्थल पर पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, धामी।
tunnelcollapse , Uttarakhand Chief Minister Dhami reached the tunnel collapse site under construction in Uttarkashi.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया हर सम्भव सहायता का आश्वासन – मुख्यमंत्री धामी
36 मजदूर अभी भी सुरंग के भीतर फंसे
कैम्प्रेसर के माध्यम से कुछ खाने के पैकेट अंदर भिजवाये गये
टनल में पानी के पाइप के जरिये लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है- डीजीपी अशोक कुमार
tunnelcollapse , उत्तरकाशी के सिलक्यारा के पास 12नवम्बर दिवाली के दिन निर्माणाधीन सुरंग में हुए भू-धंसाव की घटना के स्थलीय निरीक्षण व राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं घटना स्थल पर पहुंच गये है।
tunnelcollapse , उन्होंने सिल्क्यारा, उत्तरकाशी पहुँचकर दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और संचालित राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भी केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़ एवं प्रदेश प्रशासन
की टीमे पूरी ताक़त के साथ राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हैं, शीघ्र ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।tunnelcollapse ,
उन्होंने कहा इस कठिन समय में हम टनल में फँसे श्रमिकों के परिवारजनों के संपर्क में हैं और उनके साथ मज़बूती से खड़े हैं।
tunnelcollapse ,उत्तरकाशी में सिलक्यारा-डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन टनल के एक हिस्से के टूटने और मलबा भर जाने के कारण रविवार को टनल में 36 मजदूर सुरंग के भीतर ही फंस गये थे।
टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए मलबा हटाने का कार्य निरंतर जारी है, मौके पर सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़ एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है,tunnelcollapse ,
वॉकी-टॉकी के माध्यम से टनल में फंसे श्रमिकों से संपर्क भी किया गया जिससे मिली जानकारी के अनुसार सभी के सुरक्षित होने की सूचना मिली है, जिन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी टनल में फंसे लोगों के सुरक्षित होने की कामना करते हुए कहा ,
“ईश्वर से टनल में फँसे सभी कर्मचारियों के सकुशल बाहर निकलने की कामना करता हूँ।
उत्तरकाशी, सिलक्यारा टनल में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। टनल में मलवा हटाने का कार्य लगातार जारी है। वायरलेस वाकी-टॉकी से अंदर फंसे मजदूरों से सम्पर्क हुआ है, सभी के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है, मजदूरों के लिये कैम्प्रेसर के माध्यम से कुछ खाने के पैकेट अंदर भिजवाये गये हैं। टनल में पानी के पाइप के जरिये लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है,tunnelcollapse ,
12 नवम्बर 2023 को जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी से tunnelcollapse , की घटना की सूचना मिलते ही सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा द्वारा तत्काल निरीक्षक जगदम्बा विजलवान के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमों को मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना होने हेतु निर्देशित किया गया था
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ द्वारा अन्य बचाव इकाइयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है,tunnelcollapse