Two Nepali citizens,गंगोत्री,पोकू मन्दिर के पास सडक के निर्माणाधीन पुश्ते की चपेट में आकर गिरे खाई में

Two Nepali citizens fell into the ditch after being hit by a road under construction near Gangotri, Poku temple.

एक की मौत दूसरे गम्भीर रूप से घायल को SDRF ने रेस्क्यू कर बचाया, भेजा अस्पताल

गंगोत्री मार्ग पोकू मन्दिर के पास गंगोत्री मार्ग पर कुछ लोग रास्ते के किनारे पत्थरो से पुश्ते का निर्माण कार्य कर रहे थे इसी दौरान अचानक पुश्ता ढह जाने से 2 व्यक्ति उसकी चपेट में आकर,Two Nepali citizens खाई में गिर गये

Two Nepali citizens,गंगोत्री,पोकू मन्दिर के पास सडक के निर्माणाधीन पुश्ते की चपेट में आकर गिरे खाई में
Two Nepali citizens,गंगोत्री,पोकू मन्दिर के पास सडक के निर्माणाधीन पुश्ते की चपेट में आकर गिरे खाई में

घटना की सूचना पा कर जिला नियंत्रण कक्ष, उत्तरकाशी ने SDRF को सूचित किया गया कि गंगोत्री मार्ग पोकू मन्दिर के पास,Two Nepali citizens दो व्यक्ति खाई में गिर गए है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र पंवार अपनी टीम के साथ मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

घटनास्थल पर पहुँचकर घटना की जानकारी के अनुसार गंगोत्री मार्ग पर कुछ लोग रास्ते किनारे पत्थरो से पुश्ता निर्माण का कार्य कर रहे थे जिस दौरान अचानक पुश्ता ढह जाने से 2 व्यक्ति Two Nepali citizens,उसकी चपेट में आकर खाई में गिर गये।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ रोप द्वारा खाई में गिरे उक्त व्यक्तियों तक पहुँच बनायी जहाँ एक व्यक्ति नेपाल निवासी सुमन थापा उम्र 38 वर्ष
घायल अवस्था में था और दूसरे व्यक्ति दिल बहादुर थापा उम्र 46 वर्ष
निवासी , नेपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर घायल व्यक्ति को रोप व स्ट्रेचर की सहायता से खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया व दूसरे व्यक्ति के शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया,Two Nepali citizens

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *