वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य,पांच दोपहिया वाहन सहित गिरफ्तार
ई-एफआईआर पर दर्ज हुआ था वाहन चोरी का मुकदमा
शातिर वाहन चोर अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए दो पहिए वाहनों की चोरी करते थे।
चोरी किये वाहनों को ओने- पोने दाम में बेच कर नशे का सामान खरीदने की आदत से मजबूर अभियुक्तों ने अपना गैंग बना रखा था, कांवड यात्रा के दौरान गैंग ने बाहर से आये हुये कांवडियो के वाहन को निशाना बनाते हुये शंकर आश्रम ज्वालापुर, शिव मूर्ति ज्वालापुर, जटवाडा पुल व पदार्था (पथरी) से दोपहिया वाहन चोरी किए थे व सभी मोटर साईकिलो को पदार्था के पास एक खन्डर भवन के अन्दर छिपा रखा था।
10 जुलाई को धरमपुर इकबालपुर निवासी प्रीतम द्वारा कोतवाली गंगनहर में उत्तराखण्ड पुलिस एप्प का फीचर E-FIR के माध्यम से खुद की मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस दिनांक 8.07.2023 को रामनगर के पास से चोरी होने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज की थी।
शिकायत के आधार पर कोतवाली गंगनहर में मु0अ0सं0 399/2023 धारा 379 भादवि दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी।
वाहन चोरों के गैंग को दबोचने के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास की CCTV फुटेज का विश्लेषण कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए संदिग्ध की तलाश में चैकिंग अभियान चलाया।
पुलिस के लगातार किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप चैकिंग के दौरान मतलबपुर तिराहा गंगनहर पर बिना नम्बर स्पलेण्डर प्लस को रोककर बाइक सवार तीन व्यक्तियों क्रमशः शहजाद, नाजिम व शोएब उर्फ सौरभ सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि इन्होंने ही रामनगर के पास से दोपहिया वाहन चोरी किया था।
अभियुक्तों की निशांदेही पर खंडहर से 4 अन्य चोरी के दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए,तीनों अभियुक्तों 1- शहजाद पुत्र इरसाद निवासी ग्राम पदार्था पथरी, 2- नाजिम पुत्र जमशीद निवासी उपरोक्त,3- शोएब उर्फ सौरभ पुत्र इसराईल निवासी उपरोक्त
तीनों के पास से 1- स्पलेण्डर प्लस- 02, 2- स्पलेण्डर- 2, और 3- हीरो एच.एफ. डीलक्स- 1बरामद हुई हैं, वाहन चोरों के गैंग को पकड़ने में,1- SHO गंगनहर बी0एल0 भारती, 2- SSI प्रदीप तोमर,3- SI शैलेन्द्र ममगांई,4- SI विक्रम बिष्ट,5- HC अमित शर्मा,6- C रणवीर सिंह, 7- C दीपक चौधरी ने विशेष भूमिका अदा की।