विदेश में पढ़ाई के नाम पर 10 लाख की ठगी करने वाली कम्पनी का हैड गिरफ्तार।
रेफरल बोनस प्रोग्राम कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को नोएडा से दबोच लाई हरिद्वार पुलिस
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
रेफरल बोनस प्रोग्राम नाम की कम्पनी खोल कर बकायदा कम्पनी के नाम से छात्रों की विदेश में पढ़ाई का बंदोबस्त करने वाले तीन पार्टनर विशाल वर्मा, अंकुर और विपुल कारणिक ने बहादराबाद के रहने वाले शाहजेब अली पुत्र शाहनवाज को अपने जाल में फंसाकर तीनों ने शाहजेब से 9,74,063 वसूल किए लेकिन उसकी पढ़ाई का कोई बंदोबस्त नहीं किया।
दिनांक 01.04.24 को वादी शाहजेब अली पुत्र शहनवाज निवासी ग्राम अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें विशाल वर्मा, अंकुर व विपुल कारणीक के विरुद्ध वादी को विदेश में पढाई करने को लेकर अपनी कम्पनी रेफरल बोनस प्रोग्राम के माध्यम से धोखाधडी से ₹9,74,063 लेने के संबंध में संबंध में शिकायत की गई थी।
इस सम्बन्ध में 1 अप्रैल को थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मु0अ0सं0 126/24 धारा 420 भादवि में पंजीकृत कराया गया था।
जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रदीप राठौर के सुपुर्द की गयी। विवेचक द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कई बार अभियुक्त के अलग-अलग निवास स्थानों व अन्य सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी लेकिन अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार निवास स्थान बदल कर रह रहा था।
जिसके उपरान्त विवेचक द्वारा अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय करते हुए अभियुक्त विशाल वर्मा पुत्र हरिश चन्द्र वर्मा को उसके निवास स्थान बी-32 सेक्टर 53 थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोयडा गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 से दबोचा गया।
पुलिस अन्य अभियुक्तगणों की तलाश जारी रखे हुए है, पकड़ा गया अभियुक्त विशाल वर्मा पुत्र हरीश चन्द्र वर्मा निवासी बी-32, सेक्टर 53 थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोयडा गौतमबुद्ध नगर उ0प्र0 का रहने वाला है जिसकी उम्र 27 वर्ष है।
पुलिस टीम में,उ0नि0 प्रदीप राठौर तथा
कानि0 1132 रणजीत सिंह शामिल थे।