with 12 motorcycles, पुलिस ने 12 मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह
with 12 motorcycles, Police caught interstate vehicle theft gang with 12 motorcycles
गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर व हरिद्वार से चोरी किये गए,12 दुपहिया वाहन सहित 2 गिरफ्तार, बीएससी एग्रीकल्चर पास निकला एक चोर।
चोरी किये गये वाहनो को काटकर स्पेयर पार्ट्स करते थे विक्रय
“पुलिस टीम द्वारा बढ़िया उपलब्धि हासिल की गई, पूरी टीम को बधाई, हमारी और भी टीमें सक्रिय हैं, जल्द ही और खुलासे करेंगे”- एसएसपी हरिद्वार
with 12 motorcycles, वादी राजू पुत्र सीताराम निवासी बेहेडेकी सैदाबाद थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी स्प्लेण्डर मोटर साईकिल ग्राम बहेडकी सैदाबाद से चोरी होने के सम्बन्ध में थाना झबरेडा में मु0अ0सं0-251/24 धारा-379 भादवि० बनाम- अज्ञात पंजीकृत कराया था ।
with 12 motorcycles, एक अन्य वादी मुकदमा अजय पुत्र राकेश निवासी टोढा कल्याणपुर रुडकी द्वारा दिनांक- 08.07.2024 को अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल कस्बा झरबेडा से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 262-24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम- अज्ञात पंजीकृत कराया था तीसरा मुकदमा वादी गुलशन पुत्र भगवत जी निवासी ग्रा0 श्यामपुर पोस्ट झबरेडा द्वारा अपनी मोटर साईकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस दिनांक-07.07.2024 को कस्बा झबरेडा से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 263/2024 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम- अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।
with 12 motorcycles, थाना झबरेडा के क्षेत्रान्तर्गत लगातार चोरी हो रही मोटर साइकिलों की बरामदगी के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिलों की शीघ्र बरामदगी करने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार को निर्देशित किया गया।
और सभी घटनाओं के अनावरण के लिए पुलिस टीम का गठन एवं विशेष रणनीति बनाए जाने का आदेश दिया।
गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी, मैन्युअल पुलिसिंग जारी रखते हुए 200 से अधिक सी0सी0टी0वी0 कैमरो की फुटेज चैक की गयी व चोरी की गयी तीनो मोटर साईकिलो को एक ही गिरोह के सदस्यो द्वारा चोरी किया जाना पाया, with 12 motorcycles
हरिद्वार झबरेडा पुलिस ने प्राप्त महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र का जाल बिछाया, जिसपर अथक प्रयासो के फलस्वरूप दिनांक- 12/13 जुलाई 2024 की रात इकबालपुर चौक पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार 02 व्यक्तियों को कुलदीप सैनी, सहारनपुर व जिशान हरिद्वार को थाना झबरेडा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-251/24 धारा- 379 भादवि0 से सम्बन्धित मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस UK08AD7179 के साथ दबोचते हुए पूछताछ शुरू की।with 12 motorcycles
पूछताछ में बीएससी एग्रीकल्चर पास अभियुक्त कुलदीप द्वारा गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, कोतवाली नगर हरिद्वार से 09 मोटर साइकिलें व झबरेडा क्षेत्र से आठवीं पास सह-अभियुक्त जिशान के साथ मिलकर 03 मोटर साइकिलें, कुल 12 मोटर साइकिलें चोरी किया जाना बताने पर अभियुक्तगण की निशांदेही पर चोरी की गई 10 मोटर साइकिलें व 01 मोटर साइकिल का इंजन व पैट्रोल टैंक बरामद किया गया।
अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि चोरी करने के बाद इन मोटर साइकिलों के पार्ट्स निकालकर सस्ते दामों पर बेच देते हैं जिससे अच्छा मुनाफा हो जाता है।
बरामदा मोटर साइकिलों के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर में 03, थाना गंगोह सहारनपुर उ0प्र0 में 01, कोतवाली नगर हरिद्वार में 01 व थाना झबरेडा में 03 “कुल 08 मुकदमें” दर्ज हैं।
पिछले कई दिनों से एक के बाद एक शानदार खुलासे कर रही झबरेड़ा पुलिस की इस बेहतरीन उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों द्वारा खुशी जाहिर की गई।
*नाम व पता अभियुक्तगण–*
01. कुलदीप सैनी पुत्र सतपाल सैनी नि0 ग्राम अम्बेहटी थाना नकुड जनपद सहारनपुर
02. जिशान पुत्र वाजिद नि0 नई मंडी क़स्बा झबरेडा जनपद हरिद्वार
*बरामदगी–*
01. हीरो स्प्लेंडर प्लस UK08AD7179 सम्बन्धित मु0अ0सं0-251/24 धारा-379 भादवि0 थाना झबरेडा
02. हीरो स्प्लेंडर प्लस HR05-BD-2743 मु0अ0सं0-11-24 धारा 379 भादवि0 थाना गंगोह सहारनपुर
03. हीरो स्प्लेंडर प्लस UP16-CU-8362 सम्बन्धित मु0अ0सं0 312-24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना फेस -2 गौतमबुद्ध नगर
04. हीरो स्प्लेंडर प्लस UP83-AM-3533 मु0अ0सं0 371-24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना सूरजपुर गौतमबुद्ध नगर
05. हीरो स्प्लेंडर प्लस UK17-H-7684 मु0अ0सं0 262-24 धारा 303(2) बी0एन0एस0 थाना झबरेडा
06. हीरो स्प्लेंडर प्लस DL14-SJ-7252 मु0अ0सं0-377/22 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
07. बजाज अपाची UP14-DX-9259 मु0अ0सं0 327-24 धारा 379 भादवि0 थाना सूरजपुर गौतमबुद्ध नगरwith 12 motorcycles
08. इंजन नम्बर- HA10EWGHB56103 मय पैट्रोल टैंक सम्बन्धित मु०अ०सं०-263/24 धारा-303(2) बी0एन0एस0 थाना झबरेडा
09. हीरो स्प्लेंडर प्लस UP-11-AY-7680
10. हीरो स्प्लेंडर प्लस UA08-B-0163
11. बजाज प्लसर चेसिस नं0-MD2DHDJZZRCC43028 व इंजन न0 DJGBRC53120
12. हीरो स्पलेण्डर प्लस चैसिस न0 3C925171 व इंजन न0 HA10EFBHF30754
*पुलिस टीम*
01. अंकुर शर्मा- थानाध्यक्ष झबरेडा
02. उ0नि0 नीरज रावत- चौकी प्रभारी लखनौता
03. उ0नि0 संजय पुनिया चौकी प्रभारी इकबालपुर
04. उ0नि0 नवीन कुमार
05. हे0कानि0 रामवीर सिंह
06. का0 रणवीर चौहान
07. का0 सुरेन्द्र चौहान
08. का0 देवेश कुमार
09. हो0गा0 अतुल सैनी