Woman sub-inspector crushed, महिला सब इंस्पेक्टर को बस ने कुचला मौके पर मौत,कांवड़ यात्रा ड्यूटी की मिटिंग के लिए देहरादून से हरिद्वार स्कूटर से आ रही थीWoman sub-inspector crushed, महिला सब इंस्पेक्टर को बस ने कुचला मौके पर मौत,कांवड़ यात्रा ड्यूटी की मिटिंग के लिए देहरादून से हरिद्वार स्कूटर से आ रही थी

Woman sub-inspector crushed, महिला सब इंस्पेक्टर को बस ने कुचला मौके पर मौत,कांवड़ यात्रा ड्यूटी की मिटिंग के लिए देहरादून से हरिद्वार स्कूटर से आ रही थी

Woman sub-inspector crushed, by bus, died on the spot, was coming from Dehradun to Haridwar on scooter for Kanwar Yatra duty meeting

एक महिला सिपाही भी घायल

Woman sub-inspector crushed, कांवड़ यात्रा ड्यूटी पर हरिद्वार में होने वाली मिटिंग में शामिल होने के लिए देहरादून से हरिद्वार स्कूटर पर आ रही सब इंस्पेक्टर कांता थापा को रिस्पना पुल के पास फ्लाईओवर पर एक प्राईवेट बस ने कुचल दिया।

Woman sub-inspector crushed, महिला सब इंस्पेक्टर को बस ने कुचला मौके पर मौत,कांवड़ यात्रा ड्यूटी की मिटिंग के लिए देहरादून से हरिद्वार स्कूटर से आ रही थी
Woman sub-inspector crushed, महिला सब इंस्पेक्टर को बस ने कुचला मौके पर मौत,कांवड़ यात्रा ड्यूटी की मिटिंग के लिए देहरादून से हरिद्वार स्कूटर से आ रही थी

कांता थापा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पास आ रही सिपाही शकुंतला गम्भीर घायल है जिसे देहरादून से हायर सेंटर रैफर किया गया है।Woman sub-inspector crushed

कांता थापा बडकोट थाने में तैनात थीं, जबकि सिपाही शकुंतला देहरादून कैंट थाने में तैनात थीं।
इस जगह पहले भी कई गम्भीर घटनाऐं हो चुकी है, पुलिस ने प्राईवेट बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना से हरिद्वार पुलिस विभाग में भी गहरे शोक की स्थिति रही।

कावड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस/पीएसी/अर्धसैनिक बलों को आज समय 12:00 बजे पुलिस लाइन रोशनाबाद के सभागार में सम्मिलित होना था जहां
एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड द्वारा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ब्रीफ किया जाना था , इसी मिटिंग को अटेंड करने कांता थापा हरिद्वार पहुंचने वाली थीं, Woman sub-inspector crushed

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *