Workers trapped, उत्तरकाशी निर्माणाधीन टनल में फंसे मजदूरों को 60 मीटर अलग रास्ता बना कर ह्यूम पाईप के जरिए बाहर निकाला जायेगा-मुख्यमंत्री धामी
Workers trapped, in the under construction tunnel of Uttarkashi will be taken out through hume pipe by making a 60 meter separate path – Chief Minister Dhami
उत्तरकाशी से लौट मुख्यमंत्री धामी ने की प्रेसवार्ता
घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री ने जताई चिंता, गृहमंत्री और रेलमंत्री से भी हुई वार्ता।
मलबे का लगातार गिरना जारी, प्लान ए बी सी बनाया गया।
Workers trapped, उत्तराखंड में रेल लाइन के लिए तैयार हो रही टनल में मलबा आने से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए ह्यूम पाईप लगा कर बाहर निकालने का प्रयास किया जायेगा।
आज ही उत्तरकाशी निर्माणाधीन सुरंगधंसाव स्थल से निरीक्षण कर वापिस लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर पत्रकारों को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा केंद्र से भी टनल के क्षेत्र में काम करने वाले उच्च तकनीकी विशेषज्ञ उत्तरकाशी पहुंच चुके हैं,आरबीएनएल के लोग भी वहां पहुंच गए हैं अन्य एजेंसियां भी पहुंच गई है बचाव कार्य तेजी से हो रहा है,Workers trapped
उन्होंने बताया वहां इलैक्ट्रिक सप्लाई भी है,आक्सीजन लगातार भेजी जा रही है पानी भेजा जा रहा है, खाद्य सामग्री भेजी गई है और सभी एक्सपर्ट एजेंसियां बचाव का काम कर रही हैं
क्षेत्र विषेशज्ञ तीन प्लान ए बी सी पर काम कर रही है, पहले प्लान के अनुसार 60 मीटर अलग रास्ता बनाया जायेगा इसके लिए ह्यूम पाईप की जरूरत थी जो देहरादून और हरिद्वार से भेजा गया है प्लान के अनुसार 60मीटर अलग से टनल बना कर ह्यूम पाईप के जरिए बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें अभी समय लगने की सम्भावना है,Workers trapped
मुख्यमंत्री ने कहा मेरी गृहमंत्री और रेल मंत्री से इस बारे में बात चीत हुई है उन्होंने भी स्थिति पर चिंता जताई है,Workers trapped
मलबा प्लान एबीसी तीन प्लान बनाये गये हैं उनमें मैनुअली बहुत काम किया जाना है सभी एक्सपर्ट एजेंसियां काम कर रही हैं,Workers trapped
उन्होंने कहा मुश्किल ये है कि जितना मलबा हटाया जा रहा है उतना नीचे गिर रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने चिंता जताई है और हर तरह की सहायता काआश्वासन दिया है। हमनें फंसे हुए मजदूरों के परिजनों को आश्वासन दिया है जल्द से जल्द सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जायेगा।
मुख्यमंत्री ने टनल की वर्तमान स्थिति बताते हुए कहा प्रस्तावित टनल का निर्माण कार्य था लगभग साढ़े चार किलोमीटर उसमें मात्र चार सौ मीटर बचा है ब्रेक थ्रू के लिए,Workers trapped
अब तक लगभग चार किलोमीटर से ज्यादा टनल बन चुकी है, लेकिन अब बीच में मलबा आने से चालीस मजदूर अंदर फंस गए हैं बचाव कार्य जारी है टनल के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाले लोग वहां पहुंच चुके हैं, सभी एक्सपर्ट एजेंसियां काम कर रही हैं,भगवान से प्रार्थना है सब सुरक्षित बाहर निकाल आयें, हमारी प्राथमिकता है सुरक्षित बाहर निकालना समय जितना भी लगे प्रयास है कि सभी को सुरक्षित बाहर निकाला जाये,Workers trapped