यूं मनाया राहुल गांधी का जन्म दिन युवा कांग्रेस ने हरिद्वार में
रिपोर्ट लव कुमार शर्मा-
हरिद्वार में कांग्रेस सांसद व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत वितरित किया।

परशुराम चौक पर ठंडा शरबत वितरित करने के दौरान कैश खुराना ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने सदैव किसानों, मजदूरों, गरीब की समस्याओं को उठाया। राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड की जनता ने लाखों वोट से जिताकर संसद भेजा है। उनके द्वारा कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक निकाली गई पैदल यात्रा ने देश का माहौल बदल दिया। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलकर उन्होंने आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस समय गर्मी भी बहुत पड़ रही है और ठंडा शरबत भीषण गर्मी में बहुत राहत देता है। इस अवसर पर शिवा खुराना, अनिल कपूर, आना, सुनील, राजीव, विक्रम, राजेश आदि उपस्थित थे।