70 people stranded, कार्लीगाड़, देहरादून क्षेत्र में बादल फटने से गांव के रास्ते ध्वस्त 70 लोग फंसे।
70 people stranded, as village road destroyed due to cloudburst in Karligad, Dehradun area.
अस्थायी पुल व रस्सियों से बनाया रास्ता, SDRF ने पहुँचाई राहत किया रेस्क्यू।
70 people stranded, उत्तराखंड में आज आफत के दिन 16 सितम्बर 2025 को कार्लीगाड़, देहरादून क्षेत्र में बादल फटने से मार्ग बाधित हो गया।
तेज बहाव और मलबे के कारण गाँव की ओर जाने वाले रास्ते टूट गए, जिससे कई लोग अपने घरों में फंस गए।
सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा व वाहिनी मुख्यालय से रेस्क्यू टीमें उपनिरीक्षक राजबर राणा के नेतृत्व में आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
रास्ते में उफनते नाले और क्षतिग्रस्त सड़कें टीम के लिए बड़ी चुनौती बनीं, फिर भी जवान साहसपूर्वक पैदल मार्च करते हुए प्रभावित क्षेत्र तक पहुँचे। घटनास्थल पर पहुँचकर टीम ने परिस्थितियों का आकलन किया और अस्थायी पुल व रोप की मदद से गधेरा पार करने हेतु सुरक्षित मार्ग तैयार किया।
लगातार चले इस बचाव कार्य में SDRF टीम ने लगभग 70 लोगों, जिनमें महिलाएँ, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल थे, को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया।