Kanwad mele main aag और पानी दोनों की अजीबो-गरीब कहानी चली
कोई आग से झुलसा, तो कोई पानी में डूबा, फांसी भी लगाई, पुलिस ने सबकी जान बचाई।
Kanwad mele main aagआज 11जुलाई को सुबह से कांवड मेले में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं हुई।
Kanwad mele main aagआज सुबह 9 बजे हरिलोक तिराहा ज्वालापुर पर एक बाइक सवार कावड़िये की बाइक में चलते- चलते अचानक से आग लग गयी।
जहाँ एक ओर पब्लिक जलती बाइक की वीडियो बनाती रही वहीं दूसरी ओर चौक पर तैनात पुलिस बल SI मोहन बोरा,HC कुलदीप सिंघानिया व Con. मनोज डोभाल ने दमकल का इंतजार ना करते हुए भारी बरसात में स्वयं ही बाइक पर पानी डालकर आग पर काबू पाया
Kanwad mele main aag की घटना में बाइक सवार मोहन सिंह s/o धनैक सिंह निवासी नीमराना राजस्थान से कांवड में जल लेने आया था धनैक ने पुलिस बल का दिल से आभार व्यक्त किया।
Kanwad mele main aag लगने की दूसरी घटना बैरागी कैंप के पार्किंग में एक ट्रक में रखे जरनेटर में अचानक आग लगने की हुई।
Kanwad mele main aag लगने की घटना में बैरागी कैंप के पार्किंग में एक ट्रक में रखे जरनेटर में अचानक आग लगने से एक कांवड़िया बुरी तरह झुलस गया,आग को पुलिस/ फायर एवं स्थानीय लोगों की मदद से बुझा दिया गया ।
आग में झुलसे व्यक्ति को उपचार के लिए भेज दिया गया।
इसी बीच एक और अप्रत्याशित घटनाक्रम कांवड मेले में देखने को मिला।
जुलाई 11को ही प्रेम नगर चौक के पास एक कावड़िये ने अचानक से चौक के पास लगे ट्रांसफार्मर पर चढ़ कर फांसी लगा ली वहां ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कांवड़िए को तुरंत फंदे से निकालकर 108 वाहन द्वारा जिला अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया।
जिससे उसकी जान बच गई। बचाव टीम में निम्न कर्मचारी शामिल थे-
1. ए.पी.सी. पूरन सिंह अधिकारी पीएसी
2. एचसी जगमोहन सिंह पीएसी
3. कांस्टेबल विजय कुमार पीएसी
4. टी पी कुसुम त्रिपाठी टीपी हरिद्वार
5. एचसी जसवीर चौहान थाना कनखल
6. एचसी राजेश कुमार अल्मोड़ा।