Kanwar Mela, 11 ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी का बड़ा नेटवर्क करेगा 16 सुपर जोन, 37 जोन व 134 सेक्टर में बंटे सम्पूर्ण कांवड़ मेला क्षेत्र की निगरानी।

Kanwar Mela, A large network of 11 drone cameras and CCTV will monitor the entire Kanwar Mela area divided into 16 super zones, 37 zones and 134 sectors.

ADG लाॅ एंड आर्डर वी0 मुर्गेशन, ADG अभिसूचना ए0पी0अंशुमान, IG यातायात एन0एस0 नपच्याल IG गढवाल राजीव स्वरूप पहुंचे हरिद्वार, कांवड़ मेला 2025 में नियुक्त फोर्स को किया ब्रीफ ।

डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने भी दिये महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

गढ़वाल व कुमांऊ रेंज से मेले में नियुक्त समस्त फोर्स सहित पीएसी व पैराफोर्सेज की जवान रहे ब्रीफिंग में शामिल ।

कांवड़ मेंला 2025 को हम सब को एक होकर सकुशल सम्पन कराना हमारी प्राथमिकता मे होना चाहिए हमें आने वाले हर शिव भक्त का सम्मान करते हुए प्रत्येक चेलेंज को स्वीकार कर उन्हे सकुशल उनके गन्तव्य को प्रस्थान करवाना है- ADG लाॅ एंड आर्डर

Kanwar Mela, ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था वी0मुर्गेशन की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देशीय भवन में कांवड़ मेला 2025 में नियुक्त किए गए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।

ADG अभिसूचना ए0पी0अंशुमान, IG यातायात एन0एस0 नपच्याल,आईजी गढवाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मौजूदगी में सम्पन कांवड़ मेला ब्रीफिंग में कुमाऊं व गढ़वाल परिक्षेत्र से प्राप्त समस्त फोर्स, पीएसी, आईआरबी एवं केन्द्र से प्राप्त अर्द्धसैनिक बल की सुरक्षा कम्पनी भी सम्मिलित हुई।

16 सुपर जोन, 37 जोन व 134 सेक्टर में विभक्त मेला क्षेत्र में सुपर जोन की जिम्मेदारी ASP स्तर के अधिकारियों को, जोन की जिम्मेदारी CO/Insp. व सेक्टर की जिम्मेदारी SHO/ SO/ SSI स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है।

साथ ही मेला क्षेत्र में BDS/Dog Squard की 04 टीम नियुक्त की गई हैं जो Round the clock मेला क्षेत्र में Active रहकर हर संदिग्ध व्यक्ति अथवा परिस्थिति से निपटने को आठों पहर तैयार रहेंगी।

अपने संबोधन के दौरान ADG L/O द्वारा पिछली कांवड़ यात्रा एवं वर्तमान में प्रचलित चारधाम यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ के दृष्टिगत कांवड़ मेला को एक चैलेंज के रूप में लेकर पूर्ण मनोयोग से इसे सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने व दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए अपने ऑफिसर्स को सूचना देकर उनके आने तक व्यवस्थाओं को सुचारू करने के प्रयास करने के निर्देश भी मातहत को दिए गए।

सभी लोग सतर्क रहेंगे अपने ड्यूटी प्वांइट पर मुक दर्शक बनकर न रहें अपने आस पास की प्रत्येक जानकारी ड्यूटी पर नियुक्त जवान को होने आवश्यक है छोटी-छोटी घटना बड़ा रुप ले लेती है जिससे हमें समय रहते हुए घटना स्तल पर पंचायत न बेठाकर भीड़ को शांत कर तितर –बितर करना है ।

ADG अभिसूचना ए0पी0अंशुमान द्वारा समस्त पुलिस बल को मेले में असमाजिक तत्वों के प्रति बेहद सचेत रहकर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली संभावनाओं, डीजे में भड़काऊ गाने चलने अथवा सोशल मीडिया में अचानक किसी छोटी घटना को बड़ा रूप दे देने जैसी घटनाओं पर बेहद सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु सचेत किया गया।

शांति व्यवस्था हेतु हमें स्थानीय लोगो से भी आपसी समन्वय बनाना है जिससे की किसी भी स्तर पर लॉइन आर्ड़र प्रभावित न हो ।

IG यातायात एन0एस0 नपच्याल द्वारा कहा गया कि भीड़ नियन्त्रण व यातायात व्यवस्था का प्रबन्धन हर छोटे एंव बडे मेलों में महत्वपूर्ण है यातायात की मॉनेटरिंग प्रत्येक दशा में 24 घण्टे की जाये तथा अन्य राज्यों से भी भीड का आंकलन लेते रहे जिससे की हम अपनी व्यवस्थाओं को बनाते रहेंगे।

आई.जी.राजीव स्वरूप द्वारा पूर्ववर्ती कांवड़ मेलों से जुड़े अपने गहरे अनुभव को साझा करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।

साथ ही अवगत कराया की सभी वाहन निर्धारित पार्किंगों में पार्क करवाये जाये किसी भी दशा में कोई भी वाहन सड़क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए।

हरकी पैड़ी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आवश्यक है सम्बन्धित जोनल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे।

डीएम मयूर दीक्षित द्वारा अपने संबोधन में अपने ड्यूटी स्थल के आसपास अन्य विभागों के साथ सही संयोजन बनाए रखने एवं आवश्यकता आपस में चर्चा कर निर्णय लिए जाने पर बल दिया।

मौजूद फोर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी आप गंभीर मुद्रा में है लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान हम सभी को स्थितिनुसार हर परिस्थिति मे ढलते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है।

पुलिस प्रशासन एक कड़ी है हमें मिलकर कार्य करना है किसी भी स्तर पर कोई भी घटना घटित होती है तो हमें संयुक्त रुप से उसपर कार्य करना है जिससे की हम अपने लक्ष्य़ को प्राप्त कर सके हमारा लक्ष्य इस समय कांवड़ मेंला को सकुशल सम्पन कराना है हमारी एक ताकत हम सबको सफल बनायेगी।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मेले में नियुक्त समस्त फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि मानसून जारी है जिस कारण कांवड़ यात्रा काल में निरंतर वर्षा होने की संभावना है।

सभी पुलिसकर्मी अपने साथ डण्डे के साथ ही टॉर्च व रेन कोर्ट भी रखें। क्रय की गई बरसाती भी नियुक्त फोर्स को उपलब्ध करायी जा रही हैं।

उमस में डिहाईड्रेशन से बचकर अपने आप को स्वस्थ बनाए रखने के लिए वैकल्पिक तौर पर ORS व नींबू का भी प्रयोग करने का भी सुझाव दिया गया साथ ही अवगत कराया कि हमें अधिकारी रेंक से लेकर कांस्टेबल रेंक तक आपसी समन्वय बनाकर अपने –अपने जिम्मेदारियों पर मौजूद रहना है किसी भी स्तर पर कीई भी इनपूट या घटना की जानकारी होती है तो अपने उच्चाधिकारियों को अवश्य सूचित करें जिससे की सभी लोग मिलकर उसका समाधान निकालकर व्यस्थाओं को सूचारु रुप से चलाया जा सके ।

कांवड़ यात्रा की लंबी और थकान भरी ड्यूटी के बीच भक्तिभाव को प्राथमिकता देते हुए आक्रोशित भावनाओं पर नियंत्रण आवश्यक है।

छोटी घटनाएं कई बार बड़ा रूप ले लेती हैं, इन्हे रोकने के लिए अपने अनुभव का सहारा लेने के साथ-साथ बेहिचक अपने ऑफिसर से भी समस्या के निराकरण के लिए मदद मांगे।

एक बात सभी लोग ध्यान रखें की पूरे कांवड़ मेले के दौरान सभी लोग उच्च स्तर का धैर्य बनाए रखेंगे। कोई भी महत्वपूर्ण सूचना को तत्काल अपने सेक्टर पुलिस ऑफिसर को देंगे जिनके मोबाइल नंबर आपके पास अवश्य हों।

अपने प्वाइंट पर पहुंच कर तसल्ली से ये जरूर जान लें कि ड्यूटी आखिर है क्या। कोई भी ड्यूटीरत कर्मचारी किसी भी प्रकार का नशे का सेवन नहीं करेंगे हमे समस्या का समाधान करना है न की समस्या बनना है।

पूरे मेले की निगरानी 24 घण्टे कन्ट्रोल रुम के माध्यम की जाती रहेगी किसी भी प्रकार से कोई भी इनपुट मिलता है उसकी सूचना उच्चाधिकारी को अवश्य दें ड्यूटी प र नियुक्त कोई भी अधिकारी/ कर्मचारीगण अपना मोबाइल स्वीचऑफ नहीं करेंगे आवश्यकता करने पर तत्काल सूचना का आदान प्रदान करेंगे।

किसी भी स्तर पर अधिकारी/कर्मचारियों को कोई भी समस्या हो वह निसंकोच उच्चाधिकारियों को बताये उसका हर सम्भव समाधान किया जायेगा तथा प्रतिदिन कर्मचारियों को रिफरेसमेन्ट हेतु वेलफेयर अधिकारी की टीम द्वारा लंच पेकेट वितरित किये जायें जिससे कर्मचारियों को सादा एंव ताजा भोजन प्राप्त हो सकें।
इसके साथ ही एसपी सिटी को कांवड़ मेला का नोडल अधिकारी बनाया गया है एसपी देहात के देहात क्षेत्र में पुलिस व्यवस्थापन की जिम्मेदारी, तथा यातायात प्रबंधन का जिम्मा एसपी ट्रैफिक को सौंपा गया है।

मेले में चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखने के लिए, कांवड़ मेले की निगहबानी एसपी रेंक से कांस्टेबल रैंक तक के पुलिस ऑफिसर्स करेंगे, तथा स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) भी कांवड़ सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करेंगे।

कार्यकुशलता को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़िया ड्यूटी करने पर प्रत्येक दिन एसएसपी द्वारा प्रत्येक सुपर जोन से एक-एक चयनित कर्मी को सम्मानित किया जाएगा।

हरिद्वार पुलिस ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर सहायता केंद्र बनाए गए हैं जहां पुलिस/ फायर एवं मेडिकल ऑफिसर्स नियुक्त रहेंगे।

मेले के दौरान पुलिस वेलफेयर के लिए एक अलग टीम नियुक्त की गई है जो ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भोजन, पानी, रेनकोट, दवाई इत्यादि का वितरण करेगी ।

ब्रींफिंग के अन्त एसएसपी हरिद्वार द्वारा उपस्थित अधिकारियों का अभिवादन करते हुए सभी का धन्यवाद किया गया।

अधिकारियों ने ब्रिफिंग के दौरान कांवड मेला डयूटी पर नियुक्त पुलिस बल को ये तमाम सामान्य निर्देश भी दिए गए।

1. ड्यूटी अवधि 12 घण्टे की होगी एवंप्रथम पारी प्रातः 07:00 बजे से प्रारम्भ होकर सांय 20:00 बजे तक एवं द्वितीय पारी सांय 19:00 बजे से प्रातः 08:00 बजे तक रहेगी। ड्यूटीरत कर्म०गण अपना प्वाइण्ट तभी छोडेगे जब उनका प्रतिस्थानी आ जायेगा।

2. सभी कर्म०गण अपने पास अपने जोनल / सैक्टर पुलिस अधिकारियों के मोबाईल नम्बर रखेगें एवं कोई घटना होने पर तुरन्त उच्चाधिकारीगण को अवगत करायेगें।

3. समस्त जोनल अधिकारी / सैक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में लगे प्रत्येक प्वाइण्ट पर जा कर सभी कर्म०गणों को उनकी ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करेगें कि उन्हे क्या करना है क्या नहीं करना है।

4. समस्त जोनल / सैक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आवश्यकतानुसार रस्से, बैरियर स्टोर से समय से प्राप्त कर लेंगे।

5. हरकी पैडी जीरो जोन क्षेत्र में कोई भी पुलिस / प्रशासनिक अधिकारी जीरो जोन में अपने निजी व सरकारी वाहन से नहीं जायेगा।

6.संदिग्ध वाहन एवं व्यक्ति की चैकिंग अवश्य की जाये।

7. नगर क्षेत्र में भीमगोडा बैरियर, पोस्ट ऑफिस तिराहा एवं हरकी पैडी के क्षेत्रों में पुलो पर लगी समस्त ड्यूटियां यह सुनिश्चित करेगीं कि कोई भी ठेली या हाथ में सामान बेचने वाले हरकी पैडी की ओर नहीं आयेगें।

8. हरकी पैडी क्षेत्र में स्थित पुलो पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाय व पुलो से नदी में छलांग लगाने वालो का रोका जाय।

9. मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सर्तकता बरती जाये।

10. सम्पूर्ण पैदल कांवड मार्ग पर मांस की दुकाने हटवा ली जाय।

11. सभी कर्म०गण ड्यूटी के दौरान अपने साथ डण्डे व बरसाती अवश्य रखेगें।

12. . कर्म०गण ड्यूटी के दौरान व्यवहर में नम्रता एवं ड्यूटी में दृढता का परिचय दें।

13. कावडियों का सामान चोरी होने अथवा उनके साथ कोई दुर्घटना होने की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर यथोचित आवश्यक कार्यवाही करें व उच्चाधिकारियों को सूचित करें।

15. जोनल प्रभारियों द्वारा प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे अपने क्षेत्र में विशेष साहसिक/करने वाले कर्मचारियों का विवरण नगर नियंत्रण कक्ष को नोट करायेगें।

*कांवड़ मेंला में नियुक्त फोर्स का विवरण-*
पुलिस अधीक्षक -01, सहायक पुलिस अधीक्षक- 01,अपर पुलिस अधीक्षक- 14, पुलिस उपाधीक्षक- 28, निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/- 57, उ0नि0 /अ0उ0नि0/ म0उ0नि0- 370, निरीक्षक यातायात-07, टीएसआई/ एएसआई टीपी-29, हे.का./कां. टी.पी.-70, हे0कां0/ कां0/म0कां0- 1146, हे0कां0 प्रशिक्षु-171, रि0 आरक्षी- 114, पीएसी/ आईआरबी/ फ्लड़ दल – 10 कम्पनी 01प्लाटून , केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल -09 कम्पनी, ए0टी0एस0- 02 टीम, घुड़सवार पुलिस –08 टीम, बी0ड़ी0एस0 / स्वान दल -06 टीम, जल पुलिस/एसडीआरएफ/ आपदा राहत दल/ एनड़ीआरएफ- 10 टीम , क्यूआरटी-01 टीम, हो0गा0-700, पी0आर0डी0-313, ड्रोन-11, खोया पाया सेल -02, सीसीटीवी मॉनिटिरिंग सेल -08 कर्मी, फायर सर्विस – 23 टीम, जेब कतरा / भिखारी स्कवाड़ -01 टीम , अन्य राज्यों में भेजी गयी ड्यूटियां (रामपुर, बिलासपुर, देवबन्द तिराहा, छुटमलपुर, गागलहेड़ी)-05 टीमें, विशेष पुलिस अधिकारी-742 की तैनाती मेले में की गई है।

By Shashi Sharma

Shashi Sharma Working in journalism since 1985 as the first woman journalist of Uttarakhand. From 1989 for 36 years, she provided her strong services for India's top news agency PTI. Working for a long period of thirty-six years for PTI, he got her pen ironed on many important occasions, in which, by staying in Tehri for two months, positive reporting on Tehri Dam, which was in crisis of controversies, paved the way for construction with the power of her pen. Delivered.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *