16लाख की ठगी का 1आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में, अन्य की तलाश जारी
गोदाम निर्माण का ठेका दिलाने के नाम पर की थी ₹ 16 लाख की ठगी
₹50000 की नगदी बरामद
ट्रांसपोर्ट नगर में गोदाम निर्माण का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी के शिकार कय्यूम पुत्र अय्यूब निवासी एक्कड खुर्द थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा 4 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध 19जुलाई को शिकायत दर्ज कराई गई थी।
आदेश कुमार पुत्र तिलक राम,फूल कुमार उर्फ कल्लू पुत्र राम किशन,अक्षय निवासी ज्वालापुर के खिलाफ कय्यूम ने, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित जमीन पर गोदाम निर्माण का ठेका दिलाने के नाम पर ₹1600000 धोखाधड़ी कर हडप लेने का आरोप लगाया है और पैसा वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कय्यूम की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आज 20 जुलाई को 35 वर्षिय अभियुक्त आदेश कुमार पुत्र तिलकराम निवासी ग्राम जय भगवानपुर थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को सिद्धिविनायक कॉलोनी रानीपुर से धर दबोचा।
जबकि दो अन्य अभियुक्त,1- फूल कुमार उर्फ कल्लू पुत्र राम किशन निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर हरिद्वार
2- विशाल कुमार पुत्र राम सिंह निवासी मोहल्ला आनंदपुरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
3- अक्षय निवासी ज्वालापुर हरिद्वार अभी फरार चल रहे हैं, पुलिस ने आदेश कुमार से नगद ₹50000 बरामद किये हैं।
ठग आदेश को गिरफतार करने वाले पुलिसकर्मियों में,1.वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल,2.उप निरीक्षक विकास रावत,3.का09रोहित बरोडिया
4.का0699 दिनेश कुमार शामिल हैं।