jp nadda, जेपी नड्डा ने हरकी पैड़ी पर गंगा माँ की पूजा अर्चना कर देश की सुख शांति की कामना की
मेरी माटी मेरा देश आयोजन के लिए हरिद्वार पहुंचे भजापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष jp nadda,जेपी नड्डा ने उत्तराखंड के सांसदों और विधायकों के साथ हरकीपैड़ी पर गंगा पूजन किया|
आज 27 अगस्त को हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री डाक्टर धन सिंह रावत,प्रेम चन्द्र अग्रवाल, सांसद हरिद्वार डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक हरिद्वार मदन कौशिक के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष jp nadda,जे0पी0 नड्डा ने रविवार को हरकी पैड़ी में मां गंगा की पूजा-अर्चना एवं आरती कर मां गंगा से प्रदेश व देश की समृद्धि, सुख-शान्ति के लिये प्रार्थना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
मां गंगा की पूजा-अर्चना करने के पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष jp nadda,जे0पी0 नड्डा श्री गंगा सभा के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विजिटर्स बुक में हस्ताक्षर किये और गंगा सभा के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी ली |
श्रीगंगा सभा कार्यालय में गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने जे0पी0 नड्डा सहित एवं अन्य सभी अतिथियों का गंगाजलि, अंगवस्त्रम भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया,jp nadda
https://youtu.be/IcHxqzFS170?si=JCjtz9CZy9B1Ni3t