एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार, तलाश जारी
आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे एसएसपी
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चेन स्नैचरों से हिल बाईपास पर पुलिस की आज देर शाम मुठभेड़ हुई।
हरिद्वार मंसादेवी हिल बाईपास पर लगभग दो घंटे चली मुठभेड़ में उत्तरप्रदेश के दो चैन स्नेचरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कल बुधवार को देर शाम कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत पुराने रानीपुर मोड पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक चैन स्नैचिगं की घटना को अंजाम दिया।
सीसीटीवी कैमरो से मिली जानकारी में मोटर साईकिल न0 UP17-BC 5956 पर सवार 2 व्यक्ति घटना को अंजाम देते हुए नजर आये।
तभी से लगातार जनपद पुलिस और सीआईयू टीम को निर्देशानुसार अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो कर चेकिंग करते हुए विभिन्न मैन्युअल एवं इलेक्ट्रॉनिक संचार के माध्यमों से हो रही चेकिंग के दौरान आज घटना को अंजाम देने वाली मोटरसाइकिल को सैक्टर- 2 के पास देखा गया।
तत्काल तीन थानों ज्वालापुर, रानीपुर, सिडकुल एवं सीआईयू हरिद्वार की पुलिस टीमों द्वारा उनका पीछा करते हुए भगत सिहं चौक होते हुए हिलबाई पास रोड की ओर भागे बदमाशों के पीछे पहुंच गई जहां विभिन्न पुलिस टीमों से चौतरफा घिर जाने पर मोटरसाइकिल सवारों ने पुलिस टीम पर फायर किया जिसमें पुलिस की जबावी फायरिग में बदमाश मोहित अवस्थी के दाहिने पांव पर गोली लगी जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है जबकि दूसरे साथी पवन पांडे की तलाश में अभी भी कॉम्बिंग जारी है।
सूचना पर एसएसपी हरिद्वार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे व घटना की जानकारी लेते हुए उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
गिरफ्तार बदमाश/अभियुक्त 26 वर्षीय मोहित अवस्थी पुत्र रविंद्र अवस्थी ग्राम बेला छेदा थाना पोबाना जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फरार बदमाश/अभियुक्त
पवन पांडे पता जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा 315 बोर,
एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस
एक मोटरसाइकिल एक धातु की चैन बरामद की है।
पुलिस दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।
बहुत सुन्दर 🙏