attachment order,उपखंड अधिकारी की कुर्की के आदेश सरकारी कार्य में बाधा डालना पड़ा भारीattachment order,उपखंड अधिकारी की कुर्की के आदेश सरकारी कार्य में बाधा डालना पड़ा भारी

 

attachment order,उपखंड अधिकारी की कुर्की के आदेश सरकारी कार्य में बाधा डालना पड़ा भारी

attachment order,Sub-division officer’s attachment order was costly for disrupting government work.

ढोल नगाड़े के साथ हरिद्वार पुलिस ने घर पर कुर्की नोटिस किया चस्पा

एक महिने के भीतर पेश न होने पर होगी सम्पत्ति कुर्क।

मीटर चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ की थी मारपीट

attachment order, कोतवाली मंगलौर 13 अक्टूबर को गुलशन बुलानी उपखंड अधिकारी लंढोरा हरिद्वार द्वारा ग्राम सिकंदरपुर मावाल के आवास पर जब विद्युत विभाग के कर्मचारी मीटर चेकिंग करने पहुंचे तो उपखंड अधिकारी ने दादागिरी दिखाते हुए के चैकिंग के दौरान चेकिंग टीम पर हमला कर मारपीट की।,attachment order

उपखंड अधिकारी गुलशन बुलानी को सरकारी कार्य में बाधा डालने व अभद्र व्यवहार करने के संबंध में नामजद करते हुए उसके अन्य साथीयों,अभियुक्तों सुकराम पाल पुत्र साहब सिंह, रॉकी पुत्र सहेंद्र व सहेंद्र पुत्र बलबीर के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर पर धारा 354, 323, 506, 427, 332, 353 आईपीसी दर्ज कराया गया।,attachment order

मुकदमे में नामजद अभियुक्त मुकदमा होने के बाद से अपने घर से लगातार फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी परंतु अभियुक्त गण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी अभियुक्त लगातार फरार चल रहे हैं आज फिर से न्यायालय से आज दिनांक 19/ 10/2023 को उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की उद्घोषणा, attachment order,वारंट प्राप्त कर पुलिस ने अभियुक्त के मकान पर कुर्की के आदेश चस्पा किए और नियम अनुसार ढोल नगाडे बजाकर मुनादी की।

अभियुक्तों को एक महिने के भीतर पुलिस अथवा न्यायालय के सामने पेश होने की चेतावनी दी गई है और फिर भी तय अवधि में पेश न होने पर सम्पत्ति कुर्क कर ली जायेगी।,attachment order

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *