exhibition,प्रेमनगर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काट,दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
exhibition ,The three-day exhibition organized at Premnagar Ashram was inaugurated by cutting the ribbon and lighting the lamp.
exhibition,उत्तराखंड प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजना मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को प्रेम नगर आश्रम में भारत मीडिया एण्ड इवेंट प्रा0 लि0 तथा नमो गंगे ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमनगर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।,exhibition
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज की इस प्रदर्शनी में यहां 180 कम्पनियों के साथ ही भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे हैं। उन्होंने कहा कि इन कम्पनियों तथा विभागों ने जो यहां ,exhibition स्टॉल स्थापित किये हैं, उनसे हम सभी को एक से एक महत्वपूर्ण तथा नई-नई जानकारियां प्राप्त होंगी, जिनका हमें पूरा लाभ उठाना चाहिये।
exhibition,केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आयुर्वेद का जिक्र करते हुये कहा कि जब लक्ष्मण जी मूर्च्छित हुये थे, तो हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर गये थे। उन्होंने कहा कि ऐसी ही सैकड़ों एक से एक जड़ी-बूटियां हमारे यहां पैदा होती हैं। आज आवश्यकता इस बात की है कि हमारी इस चिकित्सा पद्धति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करते हुये हमारे विद्यार्थी अद्ययतन खोजों को सामने लाते हुये, भारत के इस ज्ञान भण्डार को निश्चित ही विश्व के कोने-कोने में पहुंचायेंगे। इसके अतिरिक्त इसे पर्यटन से भी जोड़ा जायेगा।
कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुये कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में जी-20 का सफल शानदार आयोजन, चन्द्रमा पर चन्द्रयान उतारना आदि अनेकों विकासात्मक कार्य सम्पन्न हो रहे हैं, जो प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने सम्बोधित करते हुये कहा कि इस प्रदर्शनी का हरिद्वार की जनता अधिक से अधिक लाभ उठायेगी।
सतपाल महाराज ने विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने के लिये विभिन्न महानुभावों को प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर उन्होंने पंकज कुकरेती के उपान्यास-कुंवर साहिब का विमोचन भी किया।
प्रदर्शनी में जिन कम्पनियों, विभागों एवं संस्थाओं ने स्टॉल लगाये हैं, उनमें-धन्वन्तरी आयर्वेदिक औषधि, रतन गिरि इम्पेक्स प्रा0लि0, डिवाइन अर्थ हर्बल एचीवमेंट, फिट फार एवर इण्डिया, हिमालियन कृषि स्वायत्त सहकारी समिति, महावैद्य, ऐपण, नेचर फिट, झण्डू, सुरभि एग्रो इण्डिया, हार्टीकल्चर, राज्य विज्ञान प्रौद्यागिकी परिषद, सर्वे ऑफ इण्डिया, सीएसआईआर, डीआरडीओ, हंस हर्बल प्रा0 लि0 प्रमुख हैं, जिनका मा0 कैबिनेट मंत्री ने एक-एक करके भ्रमण किया तथा उनके उत्पादों तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुये उत्तरोत्तर प्रगति के लिये उत्साहवर्द्धन किया।,exhibition
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार एवं रूड़की संदीप गोयल एवं शोभाराम प्रजापति,लव शर्मा, भरत, प्रो0 जी0एस0 तोमर, डी0पी0 आर्य,सुनील, मनोज गर्ग,आत्मा सिंह, अशोक मेहता, विनीत दीवान,रमाकान्त फराकला,मनोज गौतम, अजय गर्ग, आलोक शुक्ला सहित विभिन्न फर्मों/ विभागों/संस्थाओं के पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। exhibition
https://youtu.be/ME9hgYwOs3Y