पुलिस ने छापेमारी कर 10 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ दबोचा तस्कर
गांव में ही चल रहा स्मैक का गोरखधंधा गांव का युवक करता है स्मैक की सप्लाई
स्मैक के इस गोरखधंधे की हर कड़ी के बारे में जुटाई जा रही है जानकारी
“समाज को नशामुक्त करने तक हमारी ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी, हम आम लोगों से भी सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रखते हैं – एसएसपी हरिद्वार”
कोतवाली लक्सर पुलिस टीम ने अभियुक्त आरिफ को डोसनी फ्लाई ओवर के नजदीक से करीब दस लाख रुपए बाजार कीमत की कुल 104 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू एवं नगदी के साथ दबोचा। अभियुक्त अपने ही गांव के एक युवक से स्मैक लेकर फुटकर में बेचने का काम करता था।
नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर लक्सर पुलिस टीम ने अभियुक्त आरिफ को गिरफ्तार किया।
हिरासत में लिए गए अभियुक्त के खिलाफ N.D.P.S. एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम कथित सप्लायर की तलाश में जुटी है।
पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण
2-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3-हे0का0 रियाज
4-हे0का0 सुरबीर
5-का0 रविंद्र चौहान