fog, हरिद्वार में दिनभर कोहरे से कडाके की ठंड से बचाव को प्रशासन ने जलवाये अलाव और बांटे कम्बल
fog, The administration lit bonfires and distributed blankets to protect people from the harsh cold caused by fog throughout the day in Haridwar.
नये साल के उत्सव को सकुशल संपन्न कराने पर भी हुई चर्चा , होटल धर्मशालाओं को दिये निर्देश।
fog,हरिद्वार में कोहरे भरी शीत लहर के चलते, आज हरिद्वार में विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव जलाने के साथ ही गरीब और निराश्रित लोगों को कम्बल बांटने का काम आज शनिवार शाम से शुरू किया गया,fog
आज शाम से शुरू किए गये कम्बल वितरण में अजय वीर सिंह उप जिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि आज शाम से अभी तक उन्होंने 53 कंबलों का वितरण कर दिया है, और ये क्रम जारी है l
आज दिन भर हरिद्वार में गहरा कोहरा,fog छाया रहा,शीत लहर से कंपकपाते हरिद्वार आने वाले यात्रियों और गरीब निराश्रितों को शीत लहर के प्रकोप से बचाने के लिए, पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार के मायापुर स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही अलाव जलाने का काम भी शुरू किया गया,शहर के मुख्य क्षेत्रों- बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन,खड़खड़ी, चण्डीचौक, चण्डीचौकी, भीमगौड़ा, हरकीपैड़ी, रानीपुर मोड़, वाल्मीकी चौक, शंकर आश्रम चौक,आर्यनगर चौक, बंगाली तिराह, दुर्गा चौक, झण्डा चौक, बैरागी प्रवेश द्वार, सैक्टर-2 बीएचईएल, शंकराचार्य चौक, घासमंडी तिराह,सिंहद्वार पुल जटवाडा, देशरक्षक तिरोह, ज्वालापुर फाटक, देवपुरा चौक, ललताराव पुल, तुलसी चौक, सप्तऋषि पर अलाव जलाने का निर्णय लिया गया,fog
पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में अजय वीर सिंह उपजिलाधिकारी सदर सहित गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला के पदाधिकारियों ने भी प्रतिभाग किया l
बैठक में कोहरे fog, और शीत लहर के प्रकोप से बचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाने के साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर होटल धर्मशालाओं को भी सकुशल संपन्न कराने के संदर्भ में निर्देशित किया गया।
बैठक में उपस्थित महेश गौड़ अध्यक्ष धर्मशाला समिति, श्रीनिवास पाण्डे, सूरजमल धर्मशाला, शिवओम गेस्ट हाऊस, यात्रा गेस्ट हाऊस, अध्यक्ष सैनी आश्रम, राजपूत धर्मशाला आदि के प्रवन्धको द्वारा हाल उपलब्ध कराने सहित उचित प्रबन्ध करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर श्रीमती जूही मनराल क्षेत्राधिकारी नगर, सुश्री निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर, श्रीमती भवना कन्थोला, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, विजय सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर, अमर शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कनखल, नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना श्यामपुर, खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी चौकी शान्तरशाह थाना बहादराबाद सहित संबंधित पदाधिकारी, अधिकारी उपस्थित थे ,fog