Lord Ram, हरकी पैड़ी से अयोध्या रवाना हुई भगवान राम के विग्रह के अभिषेक को गंगा जल कलश यात्रा।
Lord Ram,Ganga Jal Kalash Yatra left for Ayodhya from Harki Paidi for the consecration of the idol of Lord Ram.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर अभिषेक को एकत्र किया पवित्र ब्रह्म कुण्ड से गंगा जल।
गंगा जल कलश भरने के पुण्य काल तक हैलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा।
Lord Ram,15 जनवरी 24 हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मकर संक्रान्ति के अवसर पर, आगामी 22 जनवरी,2024 को अयोध्या में श्रीराम के बालस्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा लिए हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूर्जा-अर्चना करने के पश्चात मंत्रोच्चारण के बीच मां गंगा का पवित्र जल ब्रह्मकुण्ड से कलशों में एकत्रित कर कलश यात्रा को अयोध्या के लिये रवाना किया।
इस पावन अवसर पर पूरे हरकीपैड़ी क्षेत्र में हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा की गयी, जिससे पूरा हरकीपैड़ी क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा था।
Lord Ram, श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा हेतु मां गंगा का पवित्र जल एकत्रीकरण का कार्यक्रम मां मनसा देवी ट्रस्ट व अखाड़ा परिषद तथा दैनिक जागरण समाचार पत्र के संयुक्त संयोजकत्व में किया गया।
Lord Ram, इस अवसर पर मनसा देवी ट्रस्ट व अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी, स्वामी ललितानन्द गिरि, स्वामी हरिचेतनानन्द, स्वामी प्रबोधानन्द, रविपुरी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, गढ़वाल मण्डलायुक्त/सचिव मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, एसडीएम सदर अजय वीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रविन्द्र जुवॉंठा, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, सिद्धार्थ चक्रपाणि, उज्ज्वल पण्डित, सौरभ सिखोला, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विकास तिवारी, लव शर्मा, आशू चौधरी, अनूप सिंह सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे Lord Ram,-
– देखें पूरा विडियो 👇 सबस्क्राइब करें और लाईक तथा शेयर भी जरुर करें 🙏 जय श्रीराम 🙏 जय जय हनुमान 🌷