Kanya Gurukul, कन्या गुरुकुल हिंदी विभाग की छात्राओं ने किया एफ.आर.आई. देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण

Kanya Gurukul , students of Hindi Department made an educational tour of FRI Dehradun

Kanya Gurukul, हरिद्वार गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कन्या गुरूकुल परिसर के हिन्दी विभाग की छात्राओ के दल ने डा सुचित्रा मलिक के निर्देशन में एफ.आर.आई. देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया।

Kanya Gurukul, भ्रमण दल में 34 शोध छात्राओ ने प्रतिभाग किया, इस अवसर पर छात्राओ ने एफ आर आई के संग्रहालय सहित विभिन्न परिसरों का भ्रमण कर ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की।

इसके उपरान्त दल ने टपकेश्वर महादेव मन्दिर का भी भ्रमण किया, इस अवसर पर प्रो. मृदुला जोशी डा0 निशा शर्मा शगुन रीना शकुन भूमि मनीषा आरती अंशिक काजल पायल खुशी सहित विभिन्न छात्राऐं उपस्थित रही,Kanya Gurukul

One thought on “Kanya Gurukul, कन्या गुरुकुल हिंदी विभाग की छात्राओं ने किया एफ.आर.आई. देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *