Rajaji Tiger Reserve, जंगल में आग बुझाते हुए गम्भीर रूप से झुलसे दैनिक श्रमिक की सहायता को आगे आया राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन एवं स्टाफ।

Rajaji Tiger Reserve, administration and staff came forward to help the daily wage worker who got severely burnt while extinguishing the forest fire.

संयुक्त सहयोग से दिया 15 हजार का चैक, अधिकारी की बेटी भी आई आगे

Rajaji Tiger Reserve, राजाजी टाईगर रिजर्व हरिद्वार रेंज में लगी आग को बुझाते हुए मनोज शर्मा नामक एक दैनिक श्रमिक 24 अप्रैल को राजाजी गम्भीर रुप से जल गया था जिनका उपचार एम्स, ऋषिकेश में चल रहा है ।

न्यूनतम पारिश्रमिक पाने वाले दैनिक श्रमिक मनोज शर्मा को काफी कम पारिश्रमिक मिलता है, राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन एवं स्टाफ ने मनोज के उपचार आदि में मदद का बीड़ा उठाया है,सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति के द्वारा मनोज शर्मा एवं इनके परिवार की यथा सम्भव आर्थिक सहायता करने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में अपेक्षा से अधिक सहयोग दिया ।

Rajaji Tiger Reserve, आर्थिक सहयोग देने वाले सदस्यों के नाम निम्न प्रकार है-
सर्व श्री विक्रम सिंह तोमर , एन सी गोयल,इंद्र मोहन साह, हेमशंकर मेंदोला, सतपाल सैनी,आरपीएस नेगी ,डीपी वर्मा, रमेश भटनागर ,राजवीर सिंह, रतिराम जी, श्रीमती बीना पन्त, चंद्र मोहन सिंह,भगत सिंह नेगी , पृथ्वी सिंह ,अशोक सिंह रावत ,राम सिंह सेनि वन क्षेत्राधिकारी, चौधरी धर्मपाल सिंह ,राम सिंह ,प्रेमचंद शर्मा राजकुमार चौहान, रामलाल, हरिश्चंद्र भट्ट ,केएन तिवारी, प्रभु नाथ पांडे एवंश्रीमती निकिता नेगी पुत्री आर पी एस नेगी सभी के सहयोग से प्राप्त धनराशि का एक
रुपए पन्द्रह हजार का चैक दिनांक 8 मई को मनोज शर्मा को एम्स, ऋषिकेश में जाकर वी एस तोमर, आर पी एस नेगी एवं राजवीरसिंह द्वारा गणेश बहुगुणा उपवन क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में प्रदान किया गया ,Rajaji Tiger Reserve

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात का यह है कि आरपीएस नेगी ने अपनी पुत्री निकिता नेगी जो कि बैंक में अधिकारी हैं, से कहा कि सेवानिवृत्त वन अधिकारी एवं कर्मचारी कल्याण समिति के खाते में मेरी ओर मेरी ओर से ₹1000 डाल दो तो उसने पूछा कि यह किस लिए जमा कर रहे हो नेगी जी ने बताया कि एक दैनिक श्रमिक आग बुझाते समय घायल हो गया है उसकी सहायता के लिए हम सभी लोग एक धनराशि एकत्र कर आर्थिक सहायता के रूप में दे रहे हैं तो उनकी पुत्री ने कहा कि मैं भी अपनी तरफ से ₹1000 इस खाते में जमा कर रही हूं, परोपकार के इस जज्बे की सभी ने सराहना की, Rajaji Tiger Reserve

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *