हरिद्वार, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी का निधन
हरिद्वार के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी खेम सिंह के सुपुत्र बलबीर सिंह का अन्तिम संस्कार आज पूर्ण विधि विधान के साथ खड़खड़ी श्मशान घाट में सम्पन्न किया गया बलबीर सिंह के बड़े बेटे डॉक्टर बृजेन्द्र सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इसके पूर्व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की ओर से संगठन के उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, अर्जुन सिंह राणा, महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी, नरेन्द्र कुमार वर्मा तथा रमेश कुमार ने उनके आवास पर वस्त्राच्छादन करके माल्यार्पण किया।
रुड़की से संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सैनी ने भी अपने सहयोगियों के साथ पुष्पांजलि समर्पित की स्वतंत्रता सेनानी परिवार से कैलाश चन्द्र वैष्णव, राजेश कुमार शर्मा तथा मुकेश त्यागी ने भी श्रद्धांजलि समर्पित किया।
महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा श्री महाकालेश्वर महादेव से सभी ने प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा की आगे की विकास यात्रा निर्विघ्न पूरी करें। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। परम पिता परमेश्वर परिवार को असह्य दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के सभी सदस्यों की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि।