चिला रेंज में लगी आग, वनक्षेत्रअधिकारी चिला रेंज राजाजी टाइगर रिजर्वड की सूझबूझ से पाया काबू

आज 11 जून को चिला रेंज विंध्यवासिनी मंदिर के समीप लैंसडाउन वनप्रभाग से आग राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर बढ़ने की सूचना मिलने पर राजाजी टाइगर रिजर्व के वनक्षेत्राधिकार विजेंद्र दत्त तिवारी द्वारा तुरंत 26 कर्मचारियों की टीम मौके पर तैनात कर दी गई जिस पर राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली और ड्रोन के माध्यम से निगरानी करते हुए वन क्षेत्र की आग को वनक्षेत्रअधिकारी विजेंद्र दत्त तिवारी के दिशा निर्देश में आग पर काबू पाया गया।

ड्रोन के माध्यम से निगरानी करते हुए वन कर्मियों को काफी सहूलियत मिली जिससे वन क्षेत्र में जाने के रास्तों एवं उस स्थान पर जल्दी से जल्दी जंगल की आग तक पहुंचा जा सके ड्रोन से निगरानी करते हुए वन क्षेत्राधिकार ने अपने कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए एवं आग पर जल्दी कंट्रोल किया गया जिससे आग राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नहीं आ पाई।

चिला रेंज में लगी आग, वनक्षेत्रअधिकारी चिला रेंज राजाजी टाइगर रिजर्वड की सूझबूझ से पाया काबू
चिला रेंज में लगी आग, वनक्षेत्रअधिकारी चिला रेंज राजाजी टाइगर रिजर्वड की सूझबूझ से पाया काबू

वनक्षेत्रअधिकारी विजेंद्र दत्त तिवारी चिला रेंज राजाजी टाइगर रिजर्वड ने कहा ड्रोन की सहायता से आग को वही अपने क्षेत्र से दूर कंट्रोल कर लिया गया राजाजी टाइगर रिजर्व की टीमों को राजाजी प्रशासन द्वारा ड्रोन उपलब्ध करा के वन क्षेत्र में लगी आग की निगरानी के लिए बहुत ही बड़ा कार्य किया गया है जिससे वन कर्मचारी दिनभर ड्रोन के माध्यम से वन क्षेत्र की आग एवं वन्यजीवों की निगरानी पर ध्यान रखते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *