fraud, फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में बहन भाई की नौकरी लगाने का झांसा दे,14 लाख ठगने वाले को उठा लाई पुलिस

fraud, Police arrested the person who duped people of 14 lakh rupees by promising to get their brother and sister jobs in Food Corporation of India

ठगी के वांछित आरोपी को अमृतसर से दबोचा हरिद्वार पुलिस ने

इस मामले में पहले ही एक आरोपी जा चुका है जेल

fraud, थाना भगवानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर के रहने वाले सत्यपाल के बेटे और बेटी की नौकरी फूड कॉर्पोरेशन आफ इण्डिया में लगाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये ठग कर कुटरचित ज्वाइनिंग लेटर थमा नौकरी लगवाने का झांसा देने वाला एक शख्स फरार हो गया।

fraud, कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर के बारे में जानकारी होने पर दिनांक 2/08/23 को सत्यपाल निवासी ग्राम नन्हेडा अनन्तपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार ने, अभियुक्त यशपाल आर्य पुत्र अज्ञात निवासी गोलापार जलाबाग हल्दानी जनपद नैनीताल तथा विशाल सिद्दू पुत्र महेन्द्र निवासी 18 सदर बाजार कैन्ट अमृतसर पंजाब के विरुद्ध थाना भगवान पुर में रिपोर्ट दर्ज कराई।

fraud, ठगों ने सत्यपाल की पुत्री व पुत्र शिवम को फूड कॉर्पोरेशन आफ इण्डिया में नौकरी लगाने के नाम पर चौदह लाख तीन हजार रूपये लेकर कूटरचित ज्वाइनिंग लेटर दिया था, सतपाल द्वारा रूपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने पैसे लौटाने से इन्कार कर दिया था
इस सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 534/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। ,fraud,

जिसपर कार्यवाही करते हुए
भगवानपुर पुलिस द्वारा आरोपी यशपाल आर्य को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा आरोपी को अमृतसर पंजाब से धर दबोचा गया।
अभियुक्त विशाल उर्फ सिद्धू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी 18 सदर बाजार कैंट अमृतसर *हाल पता* गली न0 4 न्यू पाल एवेन्यू कॉलोनी कोतवाली छिमाटा अमृतसर पंजाब का रहने वाला है, fraud

अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस टीम
S S I प्रमोद कुमार,ASI प्रदीप चौहान,कां0 उवैदुल्लाह,कां0 राहुल कुमार शामिल थे,fraud

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *