दिल्ली नांगलोई के पांच युवकों को एसडीआरएफ ने ऋषिकेश में बचाया।

  1. Five youths of Delhi Nangloi were rescued by SDRF

in Rishikesh.

एक युवक गहरे पानी में डूबने से अचेत भेजा अस्पताल

दिल्ली नांगलोई से ऋषिकेश में गंगा नहाने आये पांच युवकों को मौके पर मौजूद SDRF के जवानों ने गहरे पानी से डूबते हुए बचाया।
पुलिस के अनुसार एसडीआरएफ के जवानों ने चार युवकों को तो बचा लिया लेकिन चौथे साथी का लम्बे समय तक पता न चलने से डीप डाईवर SDRF के सुमित नेगी को बुलाया गया डीप डाइविंग एक्सपर्ट सुमित नेगी ने 15 से 20 फीट गहरे पानी में जाकर युवक अभिषेक को बरामद कर लिया, बेहोश युवक को टीम ने सी.पी.आर भी दिया लेकिन फिलहाल अचेत युवक को बेहोशी की अवस्था में अस्पताल भेजा गया।
पांचों युवक दिल्ली नांगलोई क्षेत्र के रहने वाले हैं
शिवा उम्र 20 पुत्र मोहनलाल नागलोई, विशाल उम्र 21 पुत्र सुनील कुमार नागलोई ,प्रतीक उम्र 20 पुत्र प्रवीण कुमार दिल्ली कैंट ,शिवम उम्र 20 पुत्र प्रेमचंद नांगलोई हैं, डूबने वाला युवक अभिषेक पुत्र किशन चंद भी 20 वर्ष का है और दिल्ली का रहने वाला है।
एसडीआरएफ को जब पांच युवकों के त्रिवेणी घाट पर डूबने की सूचना मिली तो एसडीआरएफ की टीम चीला की शक्ति नहर में पहले से ही एक युवक के डूबने की घटना पर सर्च अभियान पर थी।
SDRF रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल,अर्जुन सिंह,किशोर कुमार, प्रकाश मेहता, सुमित नेगी, रविन्द्र सिंह शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *