ATM cheater , ठगी कर आम लोगो के एटीएम कार्ड बदल, खाते से पैसे उड़ाने वाले दो शातिर चढे पुलिस के हाथ।

ATM cheater ,2 fraudsters who used to cheat people by changing their ATM cards and withdrawing money from their accounts have been caught by the police.

अलग-अलग बैंकों के 14 एटीएम कार्ड ₹6500/- नगद व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर बरामद हुई।

कम्पनी व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में एटीएम के पास रहकर करते थे रैकी

एटीएम चलाने में सहयोग करने के दौरान एटीएम बदलकर दूसरे एटीएम से निकाल लेते थे रुपये

 

ATM cheater , हरिद्वार के सिडकुल, ज्वालापुर, रानीपुर,पथरी थाना क्षेत्र में एटीएम में जाकर लोगों के एटीएम बदलकर उनके एटीएम से पैसे निकालने में माहिर दो अपराधी आज हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढे ।

दरअसल इन शातिर ठगों का राज तब खुला जब 13.07.2024 को आलोक कुमार मिश्रा पुत्र अशोक कुमार ने थाना सिडकुल में अपने पीएनबी बैंक अकाउंट से एटीएम कार्ड बदलकर ATM cheater , वादी के खाते से कुल ₹14500/- रुपए निकालने सम्बंधित लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई

वादी हैदराबाद का रहने वाला है और फिलहाल किराए के मकान में ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल में रह रहा है वादी ने दिनांक 13.07.2024 को एक लिखित तहरीर दी की अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक वादी का पीएनबी बैंक का एटीएम कार्ड बदलकर वादी के खाते से कुल ₹14500/- रुपए निकाल लिये, इस सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर मुकदमा अपराध संख्या 359 /2024 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत किया गया,ATM cheater

पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश करते हुए ऑटो स्टैण्ड के पास इंद्रलोक कॉलोनी से 1- विकास पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को ₹3500/- नगद एक अदद मोबाइल व 7 अदद एटीएम कार्ड ,2-प्रदीप पुत्र समंदर पाल को ₹ 3000/- नगद व 7 अदद एटीएम कार्ड के साथ मे गिरफ्तार किया गया, ATM cheater ,
अभियुक्तों से पूछताछ करने पर विकास व प्रदीप द्वारा बताया गया कि हरिद्वार के सिडकुल, ज्वालापुर, रानीपुर,पथरी थाना क्षेत्र में एटीएम में जाकर लोगों के एटीएम बदलकर उनके एटीएम से पैसे निकालने का काम करते हैं।

अभियुक्तों से बरामद एटीएम कार्ड मे से थाना सिडकुल व रानीपुर मे पंजीकृत अभियोगो के एटीएम कार्ड बरामद हुए है।
अभियुक्त अपराध करने से पहले एटीएम की रेकी करते थे,ATM cheater

कम्पनी के आस पास व भीड़भाड़ वाले क्षेत्र जहाँ पर एटीएम मे रुपये निकालने वालो की भीड़ रहती है उन एटीएम के पास रहकर रैकी कर एटीएम चलाने मे सहयोग करने के दौरान एटीएम बदलकर दूसरे एटीएम से रुपये निकाल लेते है।
आरोपी1. विकास पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ।
2. प्रदीप पुत्र समंदर पाल निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं जिनका लम्बा अपराधिक इतिहास है, ATM cheater ,

*अभियुक्त प्रदीप का अपराधिक इतिहास*
1. मुकदमा अपराध संख्या-73 /2022 धारा 379/ 411 /420 आईपीसी चालानी थाना मंडी जनपद सहारनपुर।
2. मुकदमा अपराध संख्या-143 /2022 धारा 379/ 411/ 420 आईपीसी चालानी थाना मंडी जनपद सहारनपुर।
3. मुकदमा अपराध संख्या-144 /2022 धारा 379 /411 /420 आईपीसी चालानी थाना मंडी जनपद सहारनपुर।
4. मुकदमा अपराध संख्या-221 /2023 धारा 323/ 504/506 थाना बड़गांव जनपद सहारनपुर।
5. मुकदमा अपराध संख्या-118 /2022 धारा 379/ 420 आईपीसी थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर।
6. मुकदमा अपराध संख्या-85 /2022 धारा 379/ 411 आईपीसी व 66 D आईटी एक्ट चालानी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर ।
7. मुकदमा अपराध संख्या-260 /2022 धारा 379 /411/ 420 आईपीसी चालानी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर।
8. मुकदमा अपराध संख्या-266 /2022 मुकदमा धारा 379 /411 /420 आईपीसी चालानी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर।
9. मुकदमा अपराध संख्या-268 /2022 धारा 414 आईपीसी चालानी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर।

*अभियुक्त विकास का अपराधिक इतिहास-*
1-मुकदमा अपराध संख्या-389/2020 धारा 420,379,411 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल जिला हरिद्वार।
2-मुकदमा अपराध संख्या-1016/2019 धारा 60 आबकारी चालानी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर।,ATM cheater ,

*अभियुक्त गण से बरामद माल*
14 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंकों के व ₹6500/- रुपए नगद व एक अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर जिसका चेसिस नंबर MBLHAW288R4B004427।
इन शातिर ठगों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में 1-उ0नि0 इन्द्र सिंह गड़िया,2-कान्सटेबल 1352 ललित बोहरा
3-कान्सटेबल 271 प्रदीप शामिल हैं,ATM cheater ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *