उपभोक्ता ने किया कम्पनी पर चार लाख का मुआवजा दावा

हरिद्वार, एक नामी कम्पनी की सील बंद हन्नी की शीशी में चिटींयां निकलने पर हरिद्वार के अधिवक्ता प्रणय कुमार ने कम्पनी पर शहद की शीशी में चिटीयां निकलने पर देहरादून के जिला उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग में मामला दर्ज किया है।
नामी कंपनी के शहद में चीटियां निकलने व डाबर कंपनी के कर्मचारियों के हरीश कुमार के प्रति अमानवीय व्यवहार के चलते मानसिक प्रताड़ना हेतु चार लाख रूपये का मुआवजा दिलाए जाने हेतु वाद याेजित किया। ज्ञात हो ऋषिकेश निवासी हरिश कुमार पुत्र मुरारी लाल आजाद मकान नंबर 399 आजाद हाऊस बनखण्डी ऋषिकेश देहरादून ने विजय प्रोविजन स्टोर निकट काली कमली वाली धर्शाशाला ऋषिकेश देहरादून से अपनी जरूरत के सामान के साथ डाबर भन्ने शहद की शीशी 65 रुपये की खरीदी थी! हरीश कुमार आजाद ने घर आने पर जब सामान खोला तो उन्हे शहद की शीशी में चिटिंया दिखाई दी! दुकानदार से शिकायत करने पर दुकान दार ने कम्पनी की पैकिंग का हवाला दिया! जिससे हरिश कुमार ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जिला उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग में दुकान दार सहित पांच लोगों को पक्षकार बनाते हुए वाद दायर किया है! उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग ने विपक्षी गणों को अपना पक्ष रखने के लिए दिंनाक 24/05/2023 निर्धारित की है

3 thought on “नामी कम्पनी की सील बंद शीशी में चिंटीयां”
  1. असली शहद मिलना बहुत मुश्किल है मधुमक्खी हैं कितनी रह गई है कितने लोग मधुमक्खी पालन करते हैं खाने वाले ज्यादा हैं शहद जमा करने वाले लोग कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *