हरिद्वार/लालढांग। आज लालढांग पंचायत घर पर आशा ग्राम संगठन की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता हेमा नेगी द्वारा की गयी. आज की बैठक में रीप परियोजना को लेकर चर्चा की गयी। चर्चा में यह बताया गया कि महिलाये इंटरप्राइजेज करके रीप की योजनाओं का लाभ कैसे ले सकती है। बैठक में विजन की चर्चा की गयी की हम पांच सालो में अपने गांव को एक खुशहाल गांव कैसे देख सकते हैं।
जिसमे गांव में सड़क, शिक्षा, चिकत्सा, कुटीर उद्योग और स्वरोजगार के साथ-साथ स्वच्छ गांव बने। बैठक में चर्चा करते हुए महिलाओं ने कहा कि लालढांग में आयी आँगनबाड़ी भर्ती ओबीसी के स्थान पर सामान्य सीट होती तो सभी बहनो को आवेदन करने का अवसर मिलता। बैठक में चर्चा करते हुए अध्यक्ष हेमा नेगी ने कहा कि मैं अपना पद छोड़ना चाहती हँू परन्तु संगठन के बोर्ड ने पद छोड़ने को मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप अपने पद पर बनी रहें।
यदि किसी अधिकारी या अन्य लोगों को आपत्ति है तो बैठक में आकर अपनी बात रख सकते हैं। बैठक में चर्चा के दौरान अध्यक्ष हेमा नेगी ने कहा कि प्रत्येक समूह को सीसीएल करना चाहिए जिससे सभी को लाभ मिल सकें। बैठक में मुख्य रूप से पिंकी, पुष्पा, रिंकी, हिना ममता, कामिनी आदि महिलाओं ने प्रतिभाग किया।