भगवा कपड़े पहन करता है शराब तस्करी, दो पेटी अंग्रेजी दारु बरामद
अभियुक्त मादक पदार्थो व शराब की तस्करी में पहले भी जा चुका है जेल
कोतवाली नगर हरिद्वार अवैध तौर पर शराब सहित विभिन्न नशे सम्बन्धी सामग्री की तस्करी पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज 20 सितंबर को धनुष पुल के पास से भगवाधारी अभियुक्त महेन्द्र पुत्र जुगत निवासी बैरागीकैंप थाना कनखल को 2 पेटी अंग्रेजी शराब रॅायल स्टैग (कुल 96 पव्वे) के साथ दबोचा।
नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा अभियुक्त पहले भी मादक पदार्थो व शराब की तस्करी में जेल जा चुका है।
पुलिस टीम
01. उ०नि० अंकुर शर्मा (चौकी प्रभारी हर की पैडी)
02. कानि० रमेश चौहान
03. कानि० भूपेंद्र गिरि