ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में भगवान गणपति विराजमान
विधायक मदन कौशिक ने फीता काट,की कार्यक्रम की शुरुआत।
शुरु हुआ ऋषिकुल गणपति उत्सव के साथ मेला, बच्चों की लगी भीड़।
गणपति सेवा संघ ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में भगवान गणपति की मूर्ति की स्थापना की पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
भगवान की पूजा अर्चना वरिष्ठ व्यापारी कैलाश केशवानी समाजसेवी विशाल गर्ग, समाज सेवी जगदीश लाल,एसएम पब्लिक स्कूल प्राचार्य रमणीक सूद, संस्थापक अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ,ओमप्रकाश माटा आदि ने की
मंच संचालन अशोक पाराशर विजय भंडारी ने किया,पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा यह गणेश उत्सव ही हमें बताता है कि हम सनातन धर्म से जुड़े हुए लोग हैं जो घर-घर में इनका पूजन करते हैं
डॉ विशाल गर्ग ने कहा किसी भी पूजा अर्चना करने के पूर्व सर्वप्रथम हम गणपति की ही पूजा करते है
जगदीश लाल बाबा ने कहा,यह मंच बाल प्रतिभाओं को उभारने का कार्य करता है