Human Trafficking,ऑपरेशन स्माइल, हरिद्वार पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बड़े खेल से उठाया पर्दा, इलाहबाद की दो नाबालिग कराई आजादHuman Trafficking,ऑपरेशन स्माइल, हरिद्वार पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बड़े खेल से उठाया पर्दा, इलाहबाद की दो नाबालिग कराई आजाद

Human Trafficking,ऑपरेशन स्माइल, हरिद्वार पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बड़े खेल से उठाया पर्दा, इलाहबाद की दो नाबालिग कराई आजाद

टिबड़ी के एक मकान से पकड़े दंपत्ति,मुनाफा कमाने के लिए दो नाबालिक लड़कियों का सौदा करते रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मुख्य अभियुक्त को पकड़ने के बाद महिला सहित 5 दलालों को भी दबोचा

फाइनल स्टेज पर थी डील, दलालों के हाथ शाम को होनी थी लड़कियों की डिलीवरी

पुलिस दंपत्ति और दलालों की खंगाल रही है कुंडली, खुल सकते हैं और बड़े राज

 

Human Trafficking,संजय नगर टिबडी स्थित एक मकान में संदिग्ध गतिविधि होने के संबंध में मुखबिर द्वारा दी गई सूचना का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की A.H.T.U. शाखा ने “ऑपरेशन स्माइल” के तहत
आज दिनांक 19 सितंबर को 2 मासूम नाबालिक लड़कियों (उम्र क्रमशः 17 व 14 वर्ष) को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के धंधे में जाने से ठीक पहले बचाते हुए इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड दंपत्ति तथा 4 दलालों को दबोचने में सफलता हासिल की।

Human Trafficking,ऑपरेशन स्माइल, हरिद्वार पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बड़े खेल से उठाया पर्दा, इलाहबाद की दो नाबालिग कराई आजाद
Human Trafficking,ऑपरेशन स्माइल, हरिद्वार पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बड़े खेल से उठाया पर्दा, इलाहबाद की दो नाबालिग कराई आजाद

Human Trafficking,के गोरखधंधे के मास्टरमाइंड आरोपी दंपत्ति संजय नगर टिबडी में किराए का कमरा लेकर रह रही थी जहां पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपने साथ 2 नाबालिक लड़कियों को रखा हुआ था।

पुलिस टीम ने औचक छापेमारी की तो पता चला कि दोनों नाबालिक आपस में बहने हैं और अपने घर (प्रयागराज) से भागकर दिल्ली आयी थी जहां आरोपी आलोक ने उन्हे नौकरी लगाने का झांसा दिया और अपने साथ टिबड़ी स्थित अपने कमरे पर ले आया। दंपत्ति ने लड़कियों को सज संवरकर धंधे के लिए तैयार रहने के लिए कहकर हर दिन दस हजार रुपए देने की बात कही थी। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त आलोक की पत्नी कुछ दलालों से बातचीत कर सौदा फाइनल करने के लिए बाहर गयी हुई है।

अभियुक्त आलोक को साथ लेकर पुलिस टीम ने सौदा करने आ रही दूसरी पार्टी की घेराबंदी के लिए अपना जाल बिछाकर चंडीघाट पूल के पास से सेंट्रो कार में सवार महिला अभियुक्ता सहित लड़कियों का सौदा करने आए प्रवीण, रामकुमार, अनश व अनवर अंसारी को हिरासत में लिया। पुलिस टीम अभियुक्त आलोक की फरार पत्नी की तलाश में जुटी हुई है,Human Trafficking,

चंडीघाट चौक के पास से गिरफ्त में आए अभियुक्तों से की गई पड़ताल में प्रारम्भिक तौर पर जानकारी मिली है कि अभियुक्त आलोक इस गिरोह को समय समय पर लड़किया और महिलाएं सप्लाई Human Trafficking,करता था जिन्हे गिरोह सस्ते दामों में खरीद कर या तो आगे बेच दिया जाता था या पैसे लेकर शादी करवा दी जाती थी।

A.H.T.U. द्वारा कोतवाली रानीपुर में सभी अभियुक्तों को दाखिल कर दी कई फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 418/23 धारा 370(2)/342/366A/ भादवि व 17/18 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सकुशल बरामद की कई नाबालिक युवतियों के घर से सम्बन्धित थाने से सम्पर्क करने पर जानकारी मिली कि परिजनों की शिकायत पर प्रयागराज में गुमशुदगी दर्ज कर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दोनों बालिकाओं की तलाश की जा रही थी। सूचना मिलने पर बालिकाओं के परिजन भी हरिद्वार पहुंच चुके हैं,Human Trafficking,

पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण-
1- आलोक पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ला निवासी ग्राम काली देवी मौहल्ला निकट रेलवे स्टेशन थाना गुमना जिला फरुखाबाद UP
2- प्रवीण पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम सलेमपुर झबरेड़ा थाना नागल जिला बिजनौर UP हाल पता बिहारी कॉलोनी जमालपुर कनखल
3- पूजा पत्नी सतीश सकलानी निवासी थापा गली निकट ग्रीन वैली स्कूल सेलाकुई जिला देहरादून
4- रामकुमार पुत्र भीम सिंह निवासी ग्राम खेड़ी थाना दादरी जिला गोतमबुद्ध नगर UP हाल पता रेलवे फाटक गाजियाबाद UP
5- अनश पुत्र मेहबूब निवासी ग्राम पिथोड़ थाना किरतपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
6- अनवर अंसारी पुत्र सलीम अंसारी निवासी ग्राम पितोरा थामा कायम गंज जिला फरुखाबाद UP हाल जमालपुर कला कनखल,Human Trafficking,

वांछित अभियुक्त-
1- अभियुक्त आलोक की पत्नी

बरामदगी-
1- सेंट्रो कार – 01
2- मोबाइल फोन – 06

पुलिस टीम-
1- Insp. राकेन्द्र कठैत (प्रभारी A.H.T.U.)
2- SI जयवीर सिंह रावत
3- HC राकेश कुमार
4- C बलवंत
5- C विमल
6- LC दीपा कल्याणी
7- LC रेशमा सुल्ताना
8- LC आरती

देखें वीडियो :-Biyt ssp Haridwar parmendra  dobhal 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *