Bhavishya vani, भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

 

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार

🌞 *धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞

Bhavishya vani,
🌤️ *दिनांक – 16 जुलाई 2023*
🌤️ *दिन – रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत – 2080
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास – श्रावण
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – चतुर्दशी रात्रि 10:08 तक तत्पश्चात अमावस्या*

 

🌤️ Bhavishya vani, *नक्षत्र – आर्द्रा 17 जुलाई रात्रि 02:39 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

🌤️ *योग – ध्रुव सुबह 08:33 तक तत्पश्चात व्याघात*

🌤️ *राहुकाल – शाम 05:44 से शाम 07:24 तक*

🌞 *सूर्योदय-05:27*
🌤️ *सूर्यास्त- 19:22*

👉 *दिशाशूल- पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण – कर्क संक्रांति (पुण्यकाल-दोपहर 12:46 से सूर्यास्त तक*

💥 *विशेष-चतुर्दशी

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

➡ *17 जुलाई 2023 सोमवार को श्रावण – दर्श – हरियाली अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷
🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥
🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 🌷

➡️ *17 जुलाई 2023 सोमवार को सूर्योदय से रात्रि 12:01 तक सोमवती अमावस्या है।*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*

😌 *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*

Bhavishya vani,🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*

🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*

🌷 *सोमवती अमावस्या पर विशेष मंत्र* 🌷

💵 *जिनको पैसो की कमजोरी है तो तुलसी माता को १०८ प्रदिक्षणा करें | और श्री हरि…. श्री हरि…. श्री हरि…. श्री हरि…. ‘श्री’ माना सम्पदा, ‘हरि’ माना भगवान की दया पाना | तो गरीबी चली जायेगी |*
🙏🏻

Bhavishya vani, आज आपका जन्मदिन

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
“दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

Bhavishya vani, कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।”

Bhavishya vani,आज का राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको बिजनेस में निवेश संबंधी कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। संतान से यदि आपने कुछ उम्मीदें लगाई थी, तो वह उन पर खरी उतरेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को ना लाए, नहीं तो इसका असर आज आपके काम पर भी पड़ सकता है। आप अपने आसपास किसी से वाद विवाद में ना पड़े, नहीं तो बाद में इससे आपको समस्या होगी और किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिल सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आपको संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है और जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उन्हें तरक्की मिलने से खुशी होगी। आपको किसी काम को लेकर यदि चिंता थी, तो वह भी आज दूर हो सकती है। आपको आज रात्रि के समय कुछ मित्रों से मिलने का मौका मिलेगा और कुछ नए अनुबंधों से लाभ मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग कोई अहम फैसला ले सकते हैं। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों ने यदि किसी सरकारी योजना में धन लगाया था, तो उससे आपको लाभ मिलेगा।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें और आपको काम के सिलसिले में आज किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। अपने कीमती सामान की आपको सुरक्षा करनी होगी। यदि आपके जीवनसाथी की कोई बात बुरी लगे, तो आज आप उनसे ना कहें, नहीं तो कोई कहासुनी का माहौल बन सकता है। यदि आप किसी एक दी गई सलाह पर चलेंगे, तो उससे आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को आज किसी प्रतियोगिता की तैयारियों में लगना होगा।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा और आजीविका के क्षेत्र में आपको कुछ लोगों से काम करने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी संपत्ति को खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आप कोई योजना बना सकते हैं। व्यापार में भी आप कुछ नई तकनीको को अपनाएंगे। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। आपका कोई मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है, लेकिन आप अपने बॉस से किसी बात को लेकर ना उलझे, नहीं तो वह आपके प्रमोशन में कोई रुकावट ला सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए एक से अधिक स्रोतों से आय दिलाने वाला रहेगा और आप अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलेंगे, तो यह आपके लिए बेहतर रहेगा। बिजनेस में आप कोई अहम फैसला ले सकते हैं। कारोबार में आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। विद्यार्थियों पर उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और भाई बहनों की सलाह आज आपके लिए कारगर सिद्ध होगी, लेकिन माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी कम को यदि करेंगे, तो उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए यश और कीर्ति में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की योजना बना रहे हैं, उनकी वह इच्छा भी आज पूरी होगी। आप किसी कानूनी मामले में बहुत ही सावधानी बरते, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप परोपकार के कार्यों में भी कुछ धन लगाएंगे और बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन आपके चारो ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और यदि आपने किसी से कर्ज लिया था, तो आप उसे भी उतरने में काफी हद तक सफल रहेंगे। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधानी बरतनी होगी, उसमें कुछ मित्र के रूप में आपके शत्रु भी हो सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को आज अधिक मेहनत करनी होगी। आप अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो बाद में आपको समस्या होगी। विवाह से संबंधित कोई अहम फैसला आपको लेना पड़ सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में कमजोर रहने वाला है। यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा था, तो उसमें आप ढील देने से बचना होगा। आप डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें और किसी नए काम को आज आपको संभलकर करना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ घूमने फिरने के लिए समय अवश्य निकलेंगे। यदि आपने व्यवसाय में कोई फैसला लिया, तो वह आपके लिए बाद में समस्या लेकर आ सकता है, इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है और कार्यक्षेत्र में यदि आपके कामों में कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी। आपके विरोधी भी आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। आप यदि परिवार में किसी सदस्य के लिए कोई उपहार लेकर आए, तो उसमे अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें। परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें छोटे बच्चे भी मौज मस्ती करते नजर आएंगे और परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को आज कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। पारिवारिक और आर्थिक मामलों में आज आपको सफलता मिलेगी। आपकी किसी अप्रिय व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे आपको बचकर रहना होगा। माता-पिता की सेवा में आज आपका दिन काफी समय व्यतीत करेंगे, लेकिन आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। नौकरी में कार्यरत लोग अधिकारियों से बातचीत करते समय सावधानी बरतें।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। व्यापार में यदि आपने पार्टनरशिप में किसी काम की शुरुआत की है, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप कारोबार में भी अच्छी ऊंचाइयों तक जाएंगे, जिन्हें देखकर आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं और किसी मित्र की सलाह से आपका कारोबार खुलेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आप किसी पुराने निवेश से अच्छा धन पाएंगे। यदि आपको संतान की पढ़ाई से संबंधित कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी आज दूर होगी।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको अपने कीमती सामानों को संभालकर रखना होगा, नहीं तो खोने और चोरी होने की संभावना बनती दिख रही है। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए बिजनेस के मामले में अच्छे रहेगी, इसलिए आप उनसे सलाह करके आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा फैसला लेकर ले सकते हैं और गृहस् जीवन में यदि किसी बात को लेकर समस्या आ रहे थी, तो वह आज दूर होगी। आपको किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा, लेकिन आप खर्च बहुत ही देखभाल कर करें।

 आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार

www.panitjiharidwarwale.com

Bhavishya vani,जानिए अपना दैनिक राशिफल, पंचांग अपने जन्मदिन के अनुसार वर्षफल विद्वान पंडित नितिन शुक्ला जी से केवल आपके विश्वसनीय न्यूज पोर्टल Newsok24.com पर लिंक पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *