Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🌞 *~ धर्म रक्षा पंचांग ~* 🌞

आचार्य नितिन शुक्ल हरिद्वार

🌤️ *दिनांक – 15 जनवरी 2024*
🌤️ *दिन – सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – पौष*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – पंचमी 16 जनवरी रात्रि 02:16 तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र – शतभिषा सुबह 08:07 तक तत्पश्चात पूर्वभाद्रपद*
🌤️ *योग – वरीयान रात्रि 11:11 तक तत्पश्चात परिघ*

🌤️ *राहुकाल – सुबह 08:41 से सुबह 10:03 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:15*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:46*

👉 *दिशाशूल – पूर्व दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- मकर संक्रांति (पुण्यकाल:सूर्योदय से सूर्यास्त तक),धनुर्मास समाप्त,पोंगल,पंचक

💥 *विशेष – पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

🌷 *मकर संक्रांति* 🌷

➡️ *15 जनवरी 2024 सोमवार को (पुण्यकाल सूर्योदय से 09: 06तक मकर संक्राति है।*

मकर संक्रांति के दिन एक मुट्ठी काले तिल को लेकर घर के सभी सदस्यों के सिर से 7 बार वार कर उत्तर दिशा में बिना देखे फेंक दें. ऐसा करने से रोगों से छुटकारा मिलता है साथ ही कर्ज से भी मुक्ति मिलती है.

सूर्य आराधना और अर्घ्यमकर संक्रांति के दिन सूर्य पूजन और अर्घ्य का विशेष महत्व होता है. इससे आपके गृह दोष दूर होते हैं और नौकरी, भोग विलास, रोग, दोष से मुक्ति मिलती है. इसलिए स्नान कर के सूर्य देव को अर्घ्य दें. ध्यान रहे कि अर्घ्य में लाल चंदन, लाल फूल, गुड़ और तिल अवश्य लें. इससे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं उनकी कृपा दृष्टि आप पर हमेशा बनी रहती है.

🌷 *नारद पुराण के अनुसार*

*“मकरस्थे रवौ गङ्गा यत्र कुत्रावगाहिता । पुनाति स्नानपानाद्यैर्नयन्तीन्द्रपुरं जगत् ।।”*

🌞 *सूर्य के मकर राशिपर रहते समय जहाँ कहीं भी गंगा में स्नान किया जाय , वह स्नान आदि के द्वारा सम्पूर्ण जगत्‌‍ को पवित्र करती और अन्त में इन्द्रलोक पहुँचाती है।*

🌷 *पद्मपुराण के सृष्टि खंड अनुसार मकर संक्रांति में स्नान करना चाहिए। इससे दस हजार गोदान का फल प्राप्त होता है। उस समय किया हुआ तर्पण, दान और देवपूजन अक्षय होता है।*

🌷 *गरुड़पुराण के अनुसार मकर संक्रान्ति, चन्द्रग्रहण एवं सूर्यग्रहण के अवसर पर गयातीर्थ में जाकर पिंडदान करना तीनों लोकों में दुर्लभ है।*

👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मी प्राप्ति व रोग नाश के लिए गोरस (दूध, दही, घी) से भगवान सूर्य, विपत्ति तथा शत्रु नाश के लिए तिल-गुड़ से भगवान शिव, यश-सम्मान एवं ज्ञान, विद्या आदि प्राप्ति के लिए वस्त्र से देवगुरु बृहस्पति की पूजा महापुण्यकाल / पुण्यकाल में करनी चाहिए।*

👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन तिल (सफ़ेद तथा काले दोनों) का प्रयोग तथा तिल का दान विशेष लाभकारी है। विशेषतः तिल तथा गुड़ से बने मीठे पदार्थ जैसे की रेवड़ी, गजक आदि। सुबह नहाने वाले जल में भी तिल मिला लेने चाहिए।*

🌷 *विष्णु पुराण, द्वितीयांशः अध्यायः 8 के अनुसार*
*कर्कटावस्थिते भानौ दक्षिणायनमुच्यते । उत्तरायणम्प्युक्तं मकरस्थे दिवाकरे ।।*

🌞 *सूर्य के ‪‎कर्क‬ राशि में उपस्थित होने पर ‪‎दक्षिणायन‬ कहा जाता है और उसके ‪मकर ‬राशि पर आने से ‪उत्तरायण‬ कहलाता है ॥*

🌷 *धर्मसिन्धु के अनुसार*
*तिलतैलेन दीपाश्च देया: शिवगृहे शुभा:। सतिलैस्तण्डुलैर्देवं पूजयेद्विधिवद् द्विजम्।। तस्यां कृष्ण तिलै: स्नानं कार्ये चोद्वर्त्नम तिलै: . तिला देवाश्च होतव्या भक्ष्याश्चैवोत्तरायणे*

👉🏻 *उत्तरायण के दिन तिलों के तेल के दीपक से शिवमंदिर में प्रकाश करना चाहिए , तिलों सहित चावलों से विधिपूर्वक शिव पूजन करना चाहिए. ये भी बताया है की उत्तरायण में तिलों से उबटन, काले तिलों से स्नान, तिलों का दान, होम तथा भक्षण करना चाहिए .*

🌞 *अत्र शंभौ घृताभिषेको महाफलः . वस्त्रदानं महाफलं*

👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन महादेव जी को घृत से अभिषेक (स्नान) कराने से महाफल होता है . गरीबों को वस्त्रदान से महाफल होता है .*

🌞 *अत्र क्षीरेण भास्करं स्नानपयेव्सूर्यलोकप्राप्तिः*
👉🏻 *इस संक्रांति को दूध से सूर्य को स्नान करावै तो सूर्यलोक की प्राप्ति होती है .*

🌷 *नारद पुराण के अनुसार “क्षीराद्यैः स्नापयेद्यस्तु रविसंक्रमणे हरिम् । स वसेद्विष्णुसदने त्रिसप्तपुरुषैः सह ।।”*

🌞 *जो सूर्यकी संक्रान्तिके दिन दूध आदिसे श्रीहरिको नहलाता है , वह इक्कीस पीढ़ियोंके साथ विष्णुलोक में वास करता है।*

पंचक प्रारंभ:
शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे
पंचक समाप्त:
गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे, Bhavishya

पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024

तिथि प्रारम्भ – 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।

तिथि समाप्त – 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।”

प्रदोष
09 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (कृष्ण)
23 जनवरी 2024 मंगलवार भौम प्रदोष व्रत (शुक्ल , Bhavishya

🌸आज आपका जन्मदिन 🌸

🙏🏻🌸🌷🍀🌹🌻🌺💐🍁🌸🙏🏻

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।

आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।, Bhavishya

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

शुभ वर्ष : 2022, 2026

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी , Bhavishya

🌸कैसा रहेगा यह वर्ष 🌸

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी, Bhavishya

🌸आज का राशिफल 🌸

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन कामकाज के मामले में अच्छा रहने वाला है। व्यक्तिगत मामले आपके पक्ष में रहेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। व्यवसाय में अच्छा लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आप व्यक्तिगत मामलों में आगे बढ़ेंगे। आप अपने किसी काम से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जो आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने अच्छे सोच का लाभ उठाएंगे।

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा। पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिल सकती है। आप अपनी जिम्मेदारियों पर खरे उतरेंगे और शासन प्रशासन के मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपकी विविध विषयों के प्रति रुचि रहेगी। जल्दबाजी में यदि आपने किसी डील को फाइनल किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगी। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की पद प्रतिष्ठा बढ़ने से उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने जरूरी कामों की सूची बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। व्यापार में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था बढ़ेगी। आप किसी काम की योजना बनाएंगे, तो आपके बेहतर रहेगा। आपकी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में बढ़ोतरी होने से आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। संतान से यदि आपने कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते पूरा करें, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने कामों में लापरवाही ना करें, नहीं तो उसे पूरा करने में समस्या हो सकती है। आपको कुछ अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखनी होगी। परिजनों की सीख व सलाह आपके खूब काम आएगी। आपको किसी बात को लेकर जिद और जल्दबाजी नहीं दिखानी है, नहीं तो समस्या आ सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़ने के लिए रहेगा। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। आप अपनों के साथ कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे। खानपान में आपको सात्विक भोजन लेना होगा ताकि आप पेट संबंधित समस्याओं से बच सके। नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। व्यापार कर रहे लोगों के आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी। किसी नयी संपत्ति की खरीदारी करने का सपना आपका पूरा हो सकता है। आप किसी काम को लेकर परेशान चल रहे थे, तो वह भी पूरा हो सकता है। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है और व्यापार में आपको मन मुताबिक लाभ मिल सकता है। सभी के साथ आपको तालमेल बनाकर चलना होगा और आप बिजनेस की किसी योजना में निवेश करने के लिए आप धन उधार ना लें और आप अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते पूरा करें, नहीं तो लोग आपसे नाराज हो सकते हैं। आपने अपने रूटीन में यदि आपने बदलाव किया, तो वह आपके लिए कोई नई समस्या खड़ी कर सकता है। आप अपनी सूझबूझ से सहजता से नौकरी में कामों को निपटाएंगे, तो आप किसी गलती के होने से बचा सकते हैं। आपको किसी विरोधी की चालों में आने से बचना होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। आप अपनी बुद्धि व विवेक से काफी कुछ पा सकते हैं। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपको आर्थिक मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है और नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने कामों पर फोकस बनाए रखना होगा। आपको उम्मीद से ज्यादा धन मिलने से आपकी खुशी दोगनी होगी। आपको संस्कारों में परंपराओं पर पूरा ध्यान देना होगा, जो जातक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई सब सोचने और सुनने को मिल सकती है। आपकी अध्ययन और आध्यात्म के प्रति भी रुचि बढ़ेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। व्यक्तिगत मामले आपके पक्ष में रहेंगे और आपकी सुख-समृद्धि बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको निजी जीवन में आपकी खूब रुचि बढ़ेगी और किसी मकान, दुकान आदि को खरीदने का सपना आपका पूरा हो सकता है। आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के कारण कुछ असुविधा होंगी और उनका ध्यान पढ़ाई से भंग हो सकता है। कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिसे आप तुरंत आगे ना बढ़ाएं और आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं रखना होगा। व्यवसाय में आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना सुनने को मिल सकती है। आप अपने प्रयासों में सफल रहेंगे, जिससे आपका काफी काम आसानी से बन जाएंगे। मित्रों का आपको पूरा साथ मिलेगा। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उसके लिए वह वरिष्ठ सदस्यों से मदद ले सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप अपनी सुख-सुविधाओं के वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। व्यवसाय में आप अपनी योजना को पकड़कर रखे और उनमें अच्छा धन लगाएं, जिससे भविष्य में आपको अच्छे प्राप्ति होगी। जीवनसाथी के लिए आप कुछ नए वस्त्र व आभूषण आदि लेकर आ सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे उनके बॉस भी उनके कामों से प्रसन्न रहेंगे। आपको कोई पुरानी लेनदेन की समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपकी साख सम्मान में वृद्धि होगी। आप अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे और कुछ नए कार्यों में आपकी रुचि जागृत होगी, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपने यदि किसी से कोई वादा किया है, तो आप उसे समय रहते निभाएं। आपको संतान से किसी किए हुए वादे को पूरा करना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको व्यापार में कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्च से भरा रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ ठगी और सफेदपोश लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप अपने सहयोगियों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और रिश्तों को अहमियत देंगे, लेकिन आप किसी काम को धैर्य से करें, नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। यदि आप किसी काम को लेकर लेनदेन कर रहे हैं, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने स्पष्ट रखें और लिखापढ़ी करके करें, नहीं तो बाद में आपको झूठा साबित किया जा सकता है। विदेशो से व्यापार कर रहे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में समस्या होगी , Bhavishya

आचार्य नितिन शुक्ला हरिद्वार
Mob.no 9319038494.
Www.panditjiharidwarwale.com

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से

bhavishya vani every day from haridwar

हर दिन अपना राशिफल और भविष्य देखने के लिए,Newsok24.com पर क्लिक करें और अपना दिन बना लें, लाईक और शेयर भी करें
🙏

Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से
💥
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें लाईक और सब्स्क्राइब करें Newsok24.com

Newsok24.com के यूट्यूब चैनल सब्स्क्राइब जरुर करें-👇 यहां क्लिक करें👇 सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366

One thought on “Bhavishya,भविष्यवाणी हर दिन हरिद्वार से”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *