Buddha Purnima, बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरिद्वार में आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र गंगा में डुबकी।
Buddha Purnima, More than eight lakh devotees took a dip in the holy Ganga in Haridwar on the occasion of Buddha Purnima bathing festival.
Buddha Purnima, बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरिद्वार में आज सायं कालीन आरती दर्शन तक लगभग 8 लाख श्रद्धालुओं ने मां गंगा के अलग-अलग घाटों में स्नान किया।
बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज ब्रह्ममुहुर्त से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर गंगा में स्नान कर दान-पुण्य और यज्ञ हवन भंडारे आदि का आयोजन किया।
विभिन्न धार्मिक स्थलों और आश्रमों , मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान और भजन कीर्तन के आयोजन किये गये,माँ गंगा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरिद्वार पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स पूरी तरह अलर्ट रही,घाटों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व यातायात मार्गों पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी अभी भी रखी जा रही है।

हरकी पैड़ी पर संध्या कालीन आरती के बाद अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं।
स्नान पर्व को सुरक्षित बनाने के लिए मेला क्षेत्र को 08 जोन एंव 21 सेक्टर में विभाजित किया गया था।