कालसी टोंस नदी में डूबा देहरादून का किशोर
एक दिन बाद SDRF की सहायता से हुआ शव बरामद
लालढांग टोंस नदी में नहाते हुए एक पन्द्रह वर्षीय किशोर गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया।
सहायता और सर्चिंग के लिए SDRF टीम को स्थानीय पुलिस को बुलाना पड़ा
घटना की सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से SDRF रेस्क्यू टीम ने आवश्यक उपकरणों के घटनास्थल पहुंच कर रेस्क्यू अभियान शुरू किया किन्तु टीम ने घटनास्थल के अनेक संभावित स्थानों पर डीप डाइविंग करते हुए गहन सर्चिंग की लेकिन लापता किशोर साकिर पुत्र वहीद हसन उम्र 15 वर्ष निवासी भुड्डी, देहरादून, का शाम हो जाने तक भी कुछ पता नही चल पाया।
आज 4 जून को सुबह से हु पुनः SDRF टीम ने गहन सर्च ऑपरेशन चलाया, SDRF टीम के डीप डाइवर मुख्य आरक्षी आशिक अली द्वारा टोंस नदी में घटनास्थल के आसपास के स्थानों पर डीप डाइविंग करके गहन सर्चिंग करते हुए किशोर साकिर के शव को नदी की गहराई से ढूंढ निकाला और सिविल पुलिस के हवाले कर दिया।
SDRF की टीम में मुख्य आरक्षी आशिक अली, Ct रजत तोमर,Ct प्रेम सिंह टेक्नीशियन सुशील सिंह,चालक आशीष चौहान ने शव को खोज निकाला। देखें वीडियो:-