fraud, मकान बेचने व लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 2 अपराधी पुलिस की गिरफ्त में
fraud,Two criminals who committed fraud in the name of selling house and getting loan, are in the custody of police.
नाम पता बदल कर कई लोगों को लगभग 40लाख का लगा चुके चुना
हरिद्वार सहित देहरादून में फैला था ठगी का कारोबार
fraud,हरिद्वार थाना सिडकुल में 13 अप्रैल को उदयवीर सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी नवोदय नगर ने थाना सिडकुल हरिद्वार में,
रणजीत सिंह पुत्र स्व महेन्द्र बर्तवाल जो कि देहरादून ग्राम मिलोटी 69/17] टी स्टेट का रहने वाला है और राम सिंह पुत्र सन्तु निवासी द्वारगड थाना टिहरी चन्द्रयानी, ने वादी उदयवीर के साथ मकान बेचने व लोन दिलाने के नाम पर 4,00,000 रुपये की धोखाधड़ी,fraud की।
उदयवीर ने दोनों के विरुद्ध धोखाधड़ी,fraud,करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा लिखवाया था, पुलिस ने अपराध संख्या 227/2023 धारा 420 भादवि में इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया था।
पुलिस द्वारा केस की छानबीन और विवेचना में अभियुक्तों द्वारा पूर्व में भी कई लोगों को अपना नाम बदल बदल कर जगह ठिकाना बदल कर धोखाधड़ी fraud,करने के मामले सामने आए।
पुलिस दोनों ठगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27 सितंबर बुधवार को दोनो अभियुक्तों को देहरादून से धर दबोचा गया।
दोनों अभियुक्त द्वारा नवोदय नगर से अन्य लोगों से भी जमीन बेचने व खरीदने के नाम पर लगभग 40,00,000 रुपये की धोखाधड़ी, fraud की गई है।
पूर्व मे जनपद देहरादून में इनके द्वारा लोगो मे जमीन के नाम पर जय विजय के नाम पर धोखा घडी करने के इनके विरुद्ध धोखाधडी के कई अभियोग पंजीकृत है। जिनमें ये पहले भी जेल गये है,fraud
*नाम पता अभियुक्त*
1- रणजीत सिंह पुत्र स्व महेन्द्र बर्तवाल निवासी ग्राम मिलोटी पानाप्रमोनीपत 69/17] टी स्टेटचा देहरादून
2- राम सिंह पुत्र सन्तु निवासी द्वारगड थाना पर टिहरी वाहनात चन्द्रयानी देहरादून
दोनों अभियुक्तों का लम्बा अपराधिक इतिहास रहा है अभियुक्त रणजीत सिंह
1- मु0अ0सं0-22/2015 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि चलानी बाना डालनवाला जिला देहरादून
2- मु0अ0सं0-334/2015 धारा 2/3 मैगस्टर एक्ट चलानी थाना कोतवाली नगर जिला देहरादून
3- मु0अ0सं0-162/2015 धारा 420, 406, 467,468,471 भादवि चलानी थाना रायपुर जिला देहरादून
4- मु0अ0सं0 92/2016 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि चलानी थाना राजपुर देहरादून
5- मु0अ0सं0 144/2019 धारा 420, 467, 468 भादवि चलानी थाना बंसन्त बिहार जिला देहरादून
आपराधिक इतिहास अभियुक्त राम सिंह
1. मु0अ0सं0 32/2021 धारा 420, 406 भादवि चलानी थाना कैन्ट जिला देहरादून।
2. मु0अ0सं0 33/2021 धारा 420, 120बी, 504, 506 भादवि थाना कैन्ट जिला देहरादून।
अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में
1. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह चौहान
2. का0 685 गजेन्द्र प्रसाद
3. का0 1175 मनीष, शामिल थे,fraud