Ganga water level reached danger mark, हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंचा, निचले इलाकों में बाढ के हालात,एक फैक्टरी में फंसे डेढ़ सौ लोगों को पुलिस ने बचाया।
Ganga water level reached danger mark, in Haridwar, flood situation in low lying areas, police rescued 150 people trapped in a factory.
Ganga water level reached danger mark, हरिद्वार में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, 6 अगस्त सुबह 7 बजे गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार करते हुए खतरे के निशान को लगभग छू रहा है।
इस समय गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 294 मीटर से मात्र 15 सेंटीमीटर नीचे 293.85 पर बह रहा है जिससे कुछ निचले स्थानों पर बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
आज बहादराबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अहमदपुर में उत्तम डीसलेरी फैक्ट्री में आज 6 अगस्त को सुबह साढ़े 4 बजे बाढ़ का पानी घुस गया, जिसमें करीब डेढ़ सौ लोग फंस गए।
सुबह 112 कंट्रोल रूम से सूचना मिलने पर थाना बहादराबाद से तत्काल थाना बहादराबाद से वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप राठौर, प्रभारी चौकी शांतरशाह उप नि खेमेंद्र गंगवार रात्रि अधिकारी अपर उप नि0 राकेश सिंह थाना मोबाइल,HP 4 पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा फायर पुलिस व जल पुलिस को भेजने के लिए कंट्रोल रूम को सूचना दी।
सभी पुलिस टीमों द्वारा मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू किया गया और फैक्ट्री में कार्यरत 40 कर्मचारी/मजदूरों व 12 ट्रक चालक आदि को सकुशल बाहर निकाला गया । मौका पर अन्य कोई व्यक्ति फंसा हुआ नहीं है. सभी को फैक्ट्री से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया हैl