Hans Foundation, हंस फाऊंडेशन के चिकित्सालय में लगा 3 दिवसीय निशुल्क हड्डी रोग शिविर।
Hans Foundation, 3 day free orthopedics camp organized at Hans Foundation Hospital.
लगभग एक हजार रोगियों ने उठाया चिकित्सा लाभ।
Hans Foundation, हरिद्वार सहित उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं सामाजिक सेवाएं प्रदान कर रही प्रख्यात संस्था हंस फाऊंडेशन के हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र में संचालित नेत्र चिकित्सालय में 1फरवरी से 3 फरवरी तक तीन दिवसीय निशुल्क हड्डी रोग शिविर आयोजित किया गया।
सुयोग्य हड्डी रोग विशेषज्ञ और आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अनन्त जैन ने लगभग एक हजार हड्डी रोगियों का निदान किया जिनमें गुटने ट्रांसप्लांट से लेकर, फ्रोजन गुटने कंधों के इलाज के साथ ही गठिया बाय से नाकाम हुए अंगो के उपचार का लाभ आम जनता ने लिया।
सुयोग्य आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अनन्त जैन अब तक 100 से ज्यादा घुटनों के आपरेशन कर चुके हैं, हड्डी रोग उपचार उनकी विरासत में भी शामिल है, डॉक्टर अनन्त जैन, हरिद्वार हरमिलाप चिकित्सालय में वरिष्ठ अर्थो सर्जन डॉक्टर ए के जैन के पुत्र हैं, डॉक्टर ए के जैन ने अब से लगभग चालीस वर्ष पूर्व बिना उच्च तकनीक सीमित चिकित्सा साधनों से एक मरीज की पूरी तरह कलाई से अलग हुई हथेली को कुशलतापूर्वक जोड कर लोगों को अचंभित कर दिया था।
हंस फाऊंडेशन के स्वच्छ वातावरण वाले चिकित्सालय में रोगियों ने चाय नाश्ते के साथ चिकित्सा का लाभ लिया।