वो कृष्णकांत को पचिस साल बाद मिली और पाँच साल में साथ लेकर विदा हो गई
स्कूल बस छूटी तो मौत के साथ विदा हो गया पड़ोसी का बालक
कल लौट आई थी श्रुति की साँसे आज टूट गई
एसएसपी ने किया पूरा थाना लाइन हाजिर
वो पचीस बरस बाद मिली और पाँच बरस में बिदा भी हो गई ,मंगलवार को हुई अवैध खनन ट्राली दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की खबर के बाद अचानक छोटी बच्ची श्रुति शर्मा की साँसे चलने की खबर आई जिसने लोगों को राहत महसूस कराई थी और लोगों ने ईश्वर को धन्यवाद भी किया था, लेकिन आज दोपहर बाद श्रुति की साँसे थम जाने के समाचार ने दो मर्तकों की संख्या को फिर से तीन तो किया ही लोगों को फिर एकबार रुला दिया |
इस पूरी घटना में सबकुछ अप्रत्याशित सा घटा सुबह कृष्णकांत शर्मा जब शादी के पचीस बरस बाद पैदा हुई अपनी बेटी श्रुति को स्कूल लेकर निकले तो पड़ोस के ही रहने वाले एक बच्चे जसवंत की स्कूल बस छुट गई, जसवंत के पिता जसवंत को जैसे ही स्कुटर से छड़ने निकले, सामने से स्कूल के टीचर को आते देख कर अपने बच्चे को टीचर कृष्ण कान्त के साथ भेज दिया|
बच्चे की बस का छुटना उसके जीवन का अंतिम समय बन गया क्रूर ट्रेक्टर ने बच्चे की गर्दन ही उड़ा दी |
आज हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कड़ा कदम उठाते हुए चौकी प्रभारी भिक्कमपुर समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किएहैं और साथ ही अरविंद रतूड़ी को प्रभारी चौकी भिक्कमपुर बनाया गया है|
Si अशोक राव कांस्टेबल दीपक ममगाई,अनिल,राजेन्द्र,सोबन,मनोज,ललित,जगत को लाइन हाजिर किया है |
प्रापर्टी डीलर से एक करोड़ फिरोती मांगने वाला पाँच हजार का इनामी गिरफ्तार
आर्यनगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर को धमकाने के लिए कलीम ने गुर्गों से करायी थी घर पर फायरिंग
हर अपराधी का देर सवेर कानून की गिरफ्त में आना तय, भयमुक्त समाज का निर्माण सर्वोपरि : एसएसपी अजय सिंह
कोतवाली ज्वालापुर के अंतर्गत आर्यनगर ज्वालापुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर को कॉल कर एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगने वाले लगभग 3 वर्षों से फरार चल रहे ₹5000 के इनामी अभियुक्त नवीन को एसएसपी अजय सिंह के विशेष निर्देशों पर गठित टीम द्वारा हिसार हरियाणा से दबोचने में सफलता हासिल की
अल्मोड़ा जेल में बंद अपने भाई को मिलने गए अभियुक्त नवीन की आईडी पर लिए गए सिम से ही कुख्यात गैंगस्टर कलीम ने प्रॉपर्टी डीलर को कॉल कर 1करोड़ की फिरौती मांगी थी।
फिरोती न देने की स्थिति मे धमकाने के लिए गैंगस्टर नवीन ने अपने गुर्गों से प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग भी कारवाई थी
कई बार कोशिशों के बाद भी फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के अनेक प्रयास विफल हो जाने,सफलता न मिलने पर भी पुलिस ने धैर्य बनाए रखकर कल मु0अ0सं0 525/ 2020 धारा 386/506 आईपीसी में अभियुक्त नवीन को उसके घर से धर दबोचा|
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह द्वारा हरिद्वार द्वारा घोषित ₹5000/- के इनामी अभियुक्त को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नवीन कुमार पुत्र जगबीर सिंह ग्राम चंदवा थाना सदर हांसी जिला हिसार हरियाणा का रहनेवाला है |
पुलिस टीम में SHO ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा SI महिपाल सैनी कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल थे |