Kedarnath,केदारनाथ गौरीकुंड दुर्घटना में सात दिन बाद चौथा शव बरामद

Kedarnath,  After 7th day    fourth dead body found,दुर्घटना में शेष लापता चल रहे लोगों की ढूंढखोज के लिए आज सातवें दिन खोज कर्त्ताओं को उस समय अपनी मेहनत पर थोडी राहत मिली जब गौरीकुंड रेस्क्यू अभियान के दौरान आज चौथा शव बरामद हुआ।

केदारनाथ गौरीकुंड दुर्घटना में सात दिन बाद चौथा शव बरामद
केदारनाथ गौरीकुंड दुर्घटना में सात दिन बाद चौथा शव बरामद

 

चौथा शव बरामद
चौथा शव बरामद

Kedarnath fourth body found,विगत 3 अगस्त 2023 की रात्रि श्री केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए लोगों की सर्चिंग के दौरान 3 शव पूर्व में बरामद कर लिए गए थे जबकि लापता अन्य लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन निरन्तर गतिमान है।
आज दिनाँक 10 अगस्त को SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान चौथे शव को बरामद कर लिया गया है,जिसकी शिनाख्त की कार्यवाही हो गयी है। मृतक का नाम वीरबहादुर है।

अभी भी ढूंढखोज जारी है,पुलिस, आपदा प्रबन्धन दल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जल पुलिस, फायर सर्विस, ट्रैकर श्वान, ड्रोन इत्यादि के द्वारा निरन्तर ढूंढखोज की जा रही है।
खोजी टीमों द्वारा गौरीकुण्ड क्षेत्रान्तर्गत छोटी पार्किंग से गौरीकुण्ड की तरफ, रामपुर शेरसी क्षेत्रान्तर्गत नदी किनारे के स्थानों में व कोतवाली सोनप्रयाग के सम्पूर्ण क्षेत्र में सर्च अभियान जारी रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *