ऋषिकेश चौरासी कुटिया,दीवार गिरने से दो व्यक्ति दबे,एक की मौत।
SDRF ने सर्च कर बुरी तरह पानी में फंसे एक व्यक्ति को बचाया एक का शव बरामद ।
Rishikesh Chaurasi cottage, two
people got buried due to wall
collapse, one died.
पिछले लगभग बारह घंटों से चल रही लगातार
बारिश के बीच लक्ष्मण झूला क्षेत्र में चौरासी
कुटिया के पास एक दीवार गिर गई है। जिसमें
दो व्यक्ति दब गए।
पानी से भरे कुंडनुमा गड्ढे में दिवार के नीचे दबे एक व्यक्ति को SDRF टीम ने बारिश के बीच कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जीवित निकाल लिया, जबकि एक व्यक्ति की बुरी तरह दिवार के मलबे के नीचे दबे होने के कारण मौत हो गई।
आज सुबह तड़के जनपद नियंत्रण कक्ष ऋषिकेश द्वारा SDRF को सूचना दी गयी की चौरासी कुटिया के पास एक दिवार के गिरने से कुछ लोग दब गये हैं,सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
घटनास्थल से निरीक्षक कविंद्र सजवाण द्वारा बताया गया की उक्त घटना में दो व्यक्ति दबे थे, जिनमे से एक घायल को रेस्क्यू कर दिया गया है, और एक व्यक्ति
गजानन S/O गोपीचंद आयु 84 वर्ष
निवासी राजस्थान का शव SDRF द्वारा गहन सर्चिंग के दौरान बरामद कर लिया गया है।