ITBP soldiers,आईटीबीपी के जवान ले रहे हैं शूटिंग का प्रशिक्षण,पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा से
ITBP soldiers, are taking shooting training
ITBP soldiers, उत्तराखंड द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित उत्तराखंड सरकार के पूर्व खेल मंत्री एवं अर्जुन अवार्डी गोल्डन बाय जसपाल सिंह राणा के पिता नारायण सिंह राणा वर्तमान समय में शिवपुरी मध्य प्रदेश में भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओलंपिक शूटिंग टीम को मुख्य कोच के रूप में प्रशिक्षण दे रहे हैं।
नारायण सिंह राणा के अनुसार भारत तिब्बत सीमा पुलिस में अनेक नौजवान ऐसे हैं जो अपने निशाने के बल पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी के अंदर एक विशेष प्रकार का जोश और उत्सव शूटिंग के प्रति देखने को मिल रहा है।
नारायण सिंह राणा विगत 10 दिनों से आईटीबीपी के जवानों को शिवपुरी में शूटिंग का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनका कहना है कि खेल के लिए कोई उम्र नहीं है इसके लिए जज्बा, इच्छा शक्ति और निर्धारित लक्ष्य होना चाहिए तभी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
राणा उत्तराखंड सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं और वर्तमान समय में क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है साथ ही उत्तराखंड में शूटिंग, शारीरिक शिक्षा, पर्यटन व पलायन को रोकने के लिए निरंतर इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
V nice gud job 💕👍👍👍