Kanwar 2023,कांवड़िये के लिए देवदूत बना SDRF जवान, मौत के मुंह से खींच लाया जिंदगी

SDRF jawan became an angel for Kanwariya, pulled life from the mouth of death

 

Kanwar 2023, 7 जुलाई को हरिद्वार कांगड़ा पुल के पास घाट पर नहाते समय एक कांवडिया गंगा नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा।

 

घाट पर ही पूर्व से तैनात SDRF के जवान अपर उप निरीक्षक दीपक मेहता जिनके द्वारा नदी में राफ्ट के माध्यम से रैकी की जा रही थी, उन्होंने अन्य कांवड़ियों की चीखपुकार सुनकर डूबते कांवड़िये को बचाने के लिए तुरन्त नदी में छलांग लगा दी।

Kanwar 2023,कांवड़िये के लिए देवदूत बना SDRF जवान, मौत के मुंह से खींच लाया जिंदगी
Kanwar 2023,कांवड़िये के लिए देवदूत बना SDRF जवान, मौत के मुंह से खींच लाया जिंदगी

 

SDRF जवान दीपक मेहता द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए तत्काल डूबते कांवड़िये तक पहुँचकर उसे नदी के तल से खींचकर रेस्क्यू किया गया।

 

एक क्षण की भी देर प्राणघातक सिद्ध हो सकती थी, बेसुध अवस्था में कावडिये को SDRF जवान दीपक मेहता के द्वारा बचाने के बाद आवश्यक प्राथमिक उपचार देकर उसका जीवन सुरक्षित किया गया।

 

Kanwar 2023 में हरिद्वार से कांवड लेने आए अजय पुत्र कुणाल उम्र 20 वर्ष सोनीपत हरियाणा, के साथियों द्वारा उसका जीवन सुरक्षित किये जाने के लिए SDRF उत्तराखण्ड पुलिस का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

 

Kanwar 2023 उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा के प्रवाह में अत्यधिक तेजी बनी हुई है, कांवडिये गंगा के तेज प्रवाह की परवाह किये बगैर अपने तैरने के शौक के चलते प्रतिदिन जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

https://youtu.be/Vve0USDPCKs 2023,

Kanwar 2023 में हरिद्वार से कांवड लेने आए अजय पुत्र कुणाल उम्र 20 वर्ष सोनीपत हरियाणा, के साथियों द्वारा उसका जीवन सुरक्षित किये जाने के लिए SDRF उत्तराखण्ड पुलिस का अत्यधिक आभार प्रकट किया गया।

Kanwar 2023 उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा के प्रवाह में अत्यधिक तेजी बनी हुई है, कांवडिये गंगा के तेज प्रवाह की परवाह किये बगैर अपने तैरने के शौक के चलते प्रतिदिन जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *