केवल देश ही नहीं विदेश में भी शांति कुंज के संस्कारों से बंधे हैं लोग
लंदन में आचार्य श्री राम शर्मा के संस्कारों की गूंज
लंदन शहर में उपस्थित शांतिकुंज प्रतिनिधि मंडल द्वारा निकटवर्ती क्षेत्रों यथा *ग्रीनफोर्ड, वुडफॉर्ड, इल्फर्ड, हैरो के सदबरी, नॉर्थहॉल्ट, हैटफील्ड, विंबलडन, इलिंग ब्रॉडवे एवं हैरो* में ऋषि परंपरा अंतर्गत विभिन्न संस्कार संपन्न किए गए।
इन तमाम संस्कारों में *जन्मदिवस पर पूजन, दीक्षा संस्कार, कन्या पूजन, ग्रंथिबंधन, गृह प्रवेश एवं दीपयज्ञ आदि संस्कारों के माध्यम से परिवारों को न केवल गायत्री परिवार से जोड़ा गया वरन उन्हें पूज्य गुरुदेव से जुड़ने के सौभाग्य से भी परिचित कराया गया।
श्रीराम शर्मा आचार्य अखिल भारतीय गायत्री परिवार ‘शांतिकुंज’ के संस्थापक थे, जिन्होने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज की भलाई और सांस्कृतिक व चारित्रिक उत्थान के लिए समर्पित किया।
इसके साथ इन्होंने आधुनिक और प्राचीन विज्ञान एवं धर्म का समन्वय करके आध्यात्मिक नवचेतना को जगाने का कार्य किया।
उन्हें वेदमूर्ति योगऋषि के रूप में जाना जाता है, इनके सुविचार हमे जीवन को सरल सुगम बनाने की प्रेरणा देते है।
विश्वसनीय समाचारों के लिए देखें, लाईक करें और सब्स्क्राइब भी करें
Newsok24.com के यूट्यूब चैनल
https://youtube.com/@shashisharmawithuttarakhan4366
हमारे फेसबुक पेज:- Newsok24 पर देखें समाचार, शेयर और लाईक भी करना ना भूलें।
समाचार मेल करें:- shashisharma669900@gmail.com
LinkedIn
https://www.linkedin.com/in/shashi-sharma-808a6437