Kewal Khurana, नहीं रहे आईपीएस अधिकारी केवल खुराना

Kewal Khurana, IPS officer Kewal Khurana is no more

कैंसर ने ले ली एक लोकप्रिय पुलिस अधिकारी की जान, महकमे में शोक।

Kewal Khurana, उत्तराखंड के आईजी ट्रेनिंग केवल खुराना का दिल्ली साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में निधन हो गया।

केवल खुराना लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना की गिनती तेज तरह अफसर में होती थी देहरादून कैनल रोड स्थित ऑफीसर कॉलोनी में उनके आवास पर पहुंच कर उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की ।
साहित्य में रुचि रखने वाले केवल खुराना ने आईजी ट्रेनिंग रहते हुए आईपीसी और सीआरपीसी के उर्दू के शब्दों को बदलकर आम बोलचाल की भाषा हिंदी में पाठ्यक्रम शुरू करवाया था ।
बदायूं जिले के रहने वाले केवल खुराना देहरादून में यातायात व्यवस्था के लिए खास तौर पर आज भी याद किया जाता है आज उनके देहांत के बाद उनके कैनाल रोड स्थित ऑफीसर कॉलोनी में आवास पर उनके पार्थिव को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया उनके देहांत से पू रे पुलिस महकमे गहरा शोक व्याप्त है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, श्री केवल खुराना (IPS), पुलिस महानिरीक्षक के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। उत्तराखण्ड पुलिस परिवार इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करता है।

स्वर्गीय श्री केवल खुराना जी ने अपने समर्पित सेवाकाल में न केवल उत्तराखण्ड पुलिस, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिबद्धता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की अमिट छाप छोड़ी। उनकी कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता और अनुकरणीय सेवाभाव ने उत्तराखण्ड पुलिस को गौरवान्वित किया। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड एवं सम्पूर्ण उत्तराखण्ड पुलिस परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता है, कि वो इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार को धैर्य एवं शक्ति प्रदान करें ।

One thought on “Kewal Khurana, नहीं रहे आईपीएस अधिकारी केवल खुराना”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *